
21 को महाआरती,भंडारा व भगवती जागरण एवं गरबा महोत्सव,माँ काली पूजा समिति के द्वारा की जा रही आयोजन की भव्य तैयारियां

सूरजपुर,19 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी सार्वजनिक श्री श्री माँ काली पूजा समिति के द्वारा 20 अक्टूबर सोमवार से माँ काली की पूजा का आयोजन किया गया है। नगर के भैयाथान रोड अग्रसेन भवन के सामने स्थित दुर्गा बाड़ी में आयोजित उक्त भव्य धार्मिक आयोजन की तैयारियों को लेकर भव्य व आकर्षक पंडाल का निर्माण समिति के द्वारा कराया गया है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि 20 अक्टूबर सोमवार को माँ काली की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। दोपहर 3 बजे कलश स्थापना, शिव तांडव, चंडीपाठ के साथ माँ काली की पूजा प्रारम्भ होगी। प्रातः 3 बजे दीपदान एवं बलिदान, प्रातः 4 बजे पुष्पांजलि ततपश्चात माता रानी को महाभोग और हवन एवं आरती के बाद पूजा का समापन होगा। 21 अक्टूबर मंगलवार को सायं 7 बजे महाआरती के बाद कन्या पूजन, महाभण्डारा एवं माता को चुनरी भेंट की जाएगी। साथ ही आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति के साथ भगवती जागरण तथा बच्चियों एवं महिलाओं के लिए गरबा महोत्सव का आयोजन होगा। जिसमे लव मी इंडिया किड्स फेम स्तुति जयसवाल के साथ रिजेश जयसवाल, शुभम गुप्ता, अंजली गंगवाल, जबलपुर मध्यप्रदेश के झांकी कलाकार सचिन साँवरे व साथी सहित अन्य बाहर से आमंत्रित कलाकरों के द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी। 22 अक्टूबर को सिंदूर दान के साथ माँ काली को विदाई दी जाएगी। जिसके बाद शहर में आकर्षक झांकियो की प्रस्तुति के साथ भव्य शोभायात्रा निकालकर माँ काली की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। उक्त भव्य आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने समिति के सदस्य सक्रिय है। बीते 16 वर्षो से शहर में समिति के द्वारा माँ काली जी की पूजन का भव्य आयोजन पूरे उत्साह के साथ किया जाता है। जिसमे शहर के साथ आसपास क्षेत्र के बड़ी संख्या में माता भक्त शामिल होते है। छोटे स्वरूप से प्रारम्भ यह आयोजन अब शहर में भव्य रूप से मनाया जाता है।