
- भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा जिला पंचायत अध्यक्ष ने अनुशासन और सादगी की पेश की मिसाल
- दैनिक घटती-घटना ने प्रकाशित किया था जिला पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष,पूर्व विधायकों की गाडि़यों में हूटर का समाचार
- समाचार से अध्यक्ष हुए जागरूक, उपाध्यक्ष ने हूटर का महत्व बताया,कांग्रेस के युवा नेताओं ने उपाध्यक्ष के हूटर प्रेम को सराहा

कोरिया,19 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। दैनिक घटती-घटना ने कोरिया जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित पूर्व निर्वाचित रह चुके जनप्रतिनिधियों के वाहनों में लगे हूटर को लेकर समाचार का प्रकाशन किया था जिसमें इसे गैर कानूनी और अनावश्यक बताया था, इसे शक्ति प्रदर्शन और खास बनने की चाहत बताया था जिस खबर का पहला असर होता नजर आया है और जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित राम पैकरा ने अपनी वाहन से हूटर हटवा दिया है,मोहित राम पैकरा द्वारा वाहन से हूटर हटाए जाने की खबर भाजपा जिलाध्यक्ष ने सोशल मिडिया पर दी है और इसे जिला पंचायत अध्यक्ष का अनुशासन और उनकी सादगी के तौर पर उन्होंने पेश किया है वहीं इसी सोशल मीडिया पोस्ट में जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने भी अपना पक्ष रखा है और उन्होंने हूटर को आवश्यक बताया है जनता और कार्यक्रमों में इसके कारण पहुंच आसान होती है उन्होंने यह कहने का प्रयास किया है,जिला पंचायत उपाध्यक्ष के हूटर प्रेम को कांग्रेस के युवा नेताओं का समर्थन प्राप्त हुआ है और उन्होंने भी इसे इसलिए जायज बताया है क्योंकि बैकुंठपुर की सड़क संकरी है,वैसे जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित राम पैकरा के हूटर हटवाने मामले में जिले भर के भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं का भी पक्ष देखने सुनने को मिला है उनके विचार भी सामने आए हैं जिसमें सभी ने इस कदम को सराहनीय बताया है और इसे अध्यक्ष की सरलता और सहजता घोषित किया है।
निजी वाहनों में हूटर लगाना गैर कानूनी है और यह एक अपराध है इसके लिए भारी भरकम जुर्माने का प्रावधान है ऐसा कानून के जानकार बताते हैं। वैसे जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा के द्वारा हूटर हटवाने के बाद अब और कौन उनसे प्रेरणा लेता है और अपनी वाहनों से हूटर हटवाता है यह देखने वाली बात होगी क्योंकि मोहित राम पैकरा निजी वाहन की बजाए अधिकृत शासकीय वाहन में चलते हैं और जब उन्होंने शासकीय वाहन से हूटर निकलवा दिया है तो अब निजी वाहनों में लगे हूटर क्या अन्य नेता निकलवाएंगे यह देखने वाली बात होगी। हूटर आज एक प्रतिष्ठा का विषय बन चुका है और आज छोटे छोटे ऐसे नेता भी अपनी वाहनों में हूटर लगाकर घूम रहे हैं जो न निर्वाचित हैं और यदि हैं तो उनका पद इतना का महत्वपूर्ण नहीं की उन्हें हूटर की जरूरत हो,हूटर को लेकर कांग्रेस के युवा नेताओं का तर्क अजीब है वैसे, जिलाध्यक्ष भाजपा के सोशल मीडिया पोस्ट में वह सड़क चौड़ीकरण की बात पर हूटर का समर्थन कर रहे हैं,बैकुंठपुर शहर की सड़क में लगने वाले जाम के कारण हूटर आवश्यक है उनका मानना है,वैसे क्या शहर में लगे जाम में से गाड़ी बाहर निकालने के लिए हूटर सहायक होगा और क्या हूटर बजाते जाम में फंसी गाडि़यों को रौंदते हूटर वाली गाडि़यां निकल जाएंगी? जिला पंचायत अध्यक्ष कोरिया ने हूटर अपनी गाड़ी से हटाकर जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों को भी संदेश दिया है कि वह भी ऐसा करें जिससे कानून का पालन हो सके और जनता से बीच विशेष और अलग या खास बनकर जाने की जरूरत न पड़े क्योंकि जनता ने ही उन्हें चुनकर भेजा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्णय की सभी लोग कर रहे तारीफ-
जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित राम पैकरा के द्वारा अपनी गाड़ी से हूटर हटवाए जाने के बाद अब उनकी सभी तरफ तारीफ हो रही है,जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्णय उनकी सादगी पूर्ण जीवन का उदाहरण है,लोगों ने उनके निर्णय को नियमों का पालन और एक अच्छे जनप्रतिनिधि का गुण बताया,लोगों ने कहा कि आज जब दिखावे के पीछे और प्रभाव साबित करने नेता हूटर गाड़ी में लगाकर खुद को साबित कर रहे हैं जिला पंचायत अध्यक्ष का यह निर्णय स्वागत योग्य है और इसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष का तर्क विचित्र,हूटर को बताया सहूलियत का विषय
जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने वाहन से हूटर हटाया वहीं इस मामले में सोशल मीडिया में उन्हें सच्चा जनसेवक बताया जाने लगा,इस बीच सोशल मीडिया में जारी बधाईयों और जिला पंचायत अध्यक्ष की सराहनाओं के बीच जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने भी अपना पक्ष रखा और हूटर को जनता के बीच विभिन्न कार्यक्रमों में पहुंचने के लिए आसानी का माध्यम बताया,उन्होंने लिखा वह जनता को परेशान नहीं करना चाहती वहीं हूटर से आसानी होती है कहीं पहुंचने में,उपाध्यक्ष का पक्ष विचित्र इस मामले में है कि वह कहीं न कहीं हूटर का समर्थन कर रही हैं और कार्यक्रमों में पहुंचने के लिए इसे साधन बता रही हैं जबकि जिला पंचायत उपाध्यक्ष की बजाए अध्यक्ष की विभिन्न कार्यक्रमों में ज्यादा अपेक्षा होती है उनकी उपस्थिति अधिक अपेक्षित होती है और यदि अध्यक्ष को हूटर आवश्यक नहीं लग रहा है तो फिर उपाध्यक्ष को आवश्यक क्यों लग रहा है यह समझ से परे है। वैसे हूटर से केवल और केवल माहौल बनाया जाता है खुद को खास बताया जाता है इसके अलावा इसका महत्व और उपयोगिता आज तक समझ से परे है क्योंकि इसका चलन पुराना है।