Breaking News

अम्बिकापुर@लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज के शासकीय आवास में चोरी की कोशिश

Share

अम्बिकापुर,18 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज के शासकीय आवास अंबिकापुर में चोरी का दिनदहाड़े प्रयास करने का मामला सामने आया है। यह आवश व्हीआईपी कॉलोनी में है। चोरों ने विधायक आवास का ताला तोडकर सामानों को सहेजा और इसे ले जाने के लिए वे बकायदा पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 07 एम 6614 लेकर आए। इनके द्वारा पिकअप के चालक को बताया गया था कि विधायक आवास से सामान दूसरे जगह शिफ्ट करना है। इनके द्वारा विधायक आवास में रखे सोफा को पिकअप में लोड करवा दिया गया था। इस पर एक व्यक्ति की नजर पड़ी और वह पूछताछ करते हुए रोकटोक करने का प्रयास किया, इसके बाद दो युवक,जो विधायक आवास का ताला तोडकर सामानों को पिकअप में लोड करवा रहे थे,वे मौके से फरार हो गए। मामला पुलिस के संज्ञान में लाया गया। इसके बाद मौके पर पहुंची गांधीनगर थाना पुलिस ने पिकअप वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है और चोरों के तलाश में जुट गई है। पूछताछ में पिकअप के चालक ने बताया कि उसे सामान एक जगह से दूसरे जगह शिफ्ट करने की जानकारी देकर लाया गया था।


Share

Check Also

कोरबा@चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश तिवारी, डॉ. संजय पांडेय, डॉ. एस. पालीवाल हुए सम्मानित

Share -संवाददाता-कोरबा,27 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।कोरबा जिले के वरिष्ठ, लब्धख्याति,अनुभवी और ऊर्जावान चिकित्सकों ने ऊर्जानगरी कोरबा …

Leave a Reply