Breaking News

अम्बिकापुर@वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा जनरल परेड की ली गई सलामी,स्वयं कमांड देकर जवानों को कराया परेड

Share


परेड की सलामी पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा स्वयं जवानों को ड्रिल कराकर बेहतर कार्यशैली बनाये रखने दिए गए दिशा निर्देश

अम्बिकापुर,17 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। रक्षित केंद्र अम्बिकापुर में आज दिनांक 17/10/25 को आयोजित जनरल परेड की सलामी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा ली गई, परेड की सलामी पश्चात परेड के निरीक्षण दौरान पुलिस अधिकारियो/ कर्मचारियों के टर्न आउट का निरीक्षण कर बेहतर वेशभूषा धारण करने वाले पुलिस अधिकारियो कर्मचारियों को ईनाम देकर प्रोत्साहित किया गया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा स्वयं जवानो की टोली को कमांड देकर परेड कराया गया एवं टोली कमांडर को परेड की बारिकी से अवगत कराया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने अधिकारियो/कर्मचारियों को फिजिकल फिटनेस पर ध्यान रखकर बेहतर कार्यशैली बनाये रखने के निर्देश दिए गए। जनरल परेड के निरीक्षण पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा वाहन शाखा का निरीक्षण करते हुए सभी शासकीय वाहनों की बारीकी से जांच कर वाहनों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के दिशा निर्देश दिए गए, तत्पश्चात पुलिस लाईन के शस्त्रागार व स्टोर शाखा का निरीक्षण कर आर्म्स एम्युनेशन के रख-रखाव एवं रिकार्ड का बेहतर तरीके से संधारण करने के निर्देश दिए। अधिकारी व जवानों की सुविधा के लिए खोले गए पुलिस कल्याण कैन्टीन एवं पुलिस बैंक का लाभ लेने अधिकारी/कर्मचारियों कों प्रोत्साहित किया गया,साथ ही पुलिस अधिकारियो/ कर्मचारियों को साइबर जागरूकता माह के दौरान प्रतिदिन स्कूल, कॉलेज एवं अन्य शिक्षण संस्था मे जाकर साइबर सम्बन्धी अपराधों से बचाव के तरीके बताकर छात्र छात्राओं एवं नागरिकों को जागरूक किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान मे अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के निर्देश दिए गए। जनरल परेड के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण श्री तूल सिंह पट्टावी,उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री सुरेश भगत, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत,थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल,निरीक्षक भरतलाल साहू, सहित थाना/चौकी एवं कार्यालय से कुल 138 पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति रहे।


Share

Check Also

कोरबा@चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश तिवारी, डॉ. संजय पांडेय, डॉ. एस. पालीवाल हुए सम्मानित

Share -संवाददाता-कोरबा,27 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।कोरबा जिले के वरिष्ठ, लब्धख्याति,अनुभवी और ऊर्जावान चिकित्सकों ने ऊर्जानगरी कोरबा …

Leave a Reply