Breaking News

बलरामपुर@छुहीमिट्टी खदान धसने से महिला की मौत,एक गंभीर घायल,दो बाल-बाल बचे

Share

बलरामपुर,17अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मदनपुर में आज सुबह छुहीमिट्टी खदान धसने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दो अन्य ग्रामीण महिलाएं इस हादसे में बाल-बाल बच गईं। घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,ग्राम मदनपुर की कुछ महिलाएं अपने घर की दीवारों को सफेद छुहीमिट्टी से पुताई करने के लिए पास के पहाड़ी क्षेत्र स्थित मिट्टी खदान में गई थीं। ग्रामीण परंपरा के अनुसार,इन दिनों त्योहारों के मद्देनजर लोग घरों की सफाई व रंगरोगन का काम कर रहे हैं, जिसके लिए महिलाएं प्राकृतिक छुहीमिट्टी निकालने खदान की ओर गई थीं। मिट्टी निकालते समय अचानक खदान का ऊपरी हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। देखते ही देखते भारी मात्रा में मिट्टी नीचे आ गिरी और वहां काम कर रही महिलाओं में से दो महिलाएं पूरी तरह मिट्टी के नीचे दब गईं. चीख-पुकार मचने पर आसपास के ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और कुदाल-फावड़े की मदद से मिट्टी हटाकर महिलाओं को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने जब तक मिट्टी हटाई,तब तक एक महिला की सांसें थम चुकी थीं. वहीं दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल थी। घायल महिला को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया,जहां उसका उपचार जारी है। मृत महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Share

Check Also

कोरबा@चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश तिवारी, डॉ. संजय पांडेय, डॉ. एस. पालीवाल हुए सम्मानित

Share -संवाददाता-कोरबा,27 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।कोरबा जिले के वरिष्ठ, लब्धख्याति,अनुभवी और ऊर्जावान चिकित्सकों ने ऊर्जानगरी कोरबा …

Leave a Reply