- ग्रामीणों द्वारा कई बार मांग किये जाने के बावजूद शासन प्रशासन नही ले रहा सुध
- क्या पिछली सरकार में स्वीकृत और संचालित कार्य हो रहे राजनीति का शिकार?
- पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में विद्युतीकरण की हुई थी स्वीकृति,आधे से ज्यादा हो गया था काम\सौर ऊर्जा के सहारे जन जीवन वो भी मांग के अनुरूप नही दे पा रहा उत्पादन

-राजन पाण्डेय-
कोरिया,16 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड अंतर्गत बहुत से विद्युत विहीन ग्राम है इनमें से बहुत से ग्रामो में पूर्व विधायक गुलाब कमरो के प्रयासों से पिछली सरकार में विद्युतीकरण की स्वीकृति हुई और काम भी हुआ, फिलहाल हम बात कर रहे हैं सोनहत के वानांचल चंदहा बंशीपुर,कचोहर, नवाटोला, और कदना की ये वो ग्राम है जहां आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुचाने की योजना बना कर कार्य चालू किया गया। गांव में विद्युतीकरण की स्वीकृति होने के बाद पिछले विधानसभा चुनाव के समय ग्राम पँचायत अकलासरई से बंशीपुर तक विद्युतीकरण कार्य के तहत काफी कार्य पूर्ण कर लिए गए जिसमे खंबे गाड़ना खम्बो पर तार खिंचाई कार्य आदि, ग्रामीणों की माने तो 11 के वी और सामान्य लाइनिंग का काफी कार्य हो गया है लेकिन ट्रांसफार्मर नही लगाया गया है और पोल टू हाउस कनेक्शन पिछले 1 साल से नही किया गया है। समय बीतता गया धीरे-धीरे लोक सभा चुनाव के बाद ग्रामीणों द्वारा लगातार आवाज उठाने के बाद अन्य ग्राम जैसे मेण्ड्रा कि बिजली चालू कर दी गई कुछ दिनो बाद जब घटती घटना ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मांग को उठाया तो ग्राम छिंगुरा की बन्द बिजली भी जल उठी । लेकिन ग्राम चंदहा का विद्युतीकरण जस का तस पड़ा हुआ है,पिछले लगभग डेढ़ सालों से कार्य बन्द है। हल्का-फुल्का कार्य कराया गया लेकिन उसके बाद से पूरा काम ठप्प है।
कार्य बन्द होने से ग्रामीणों में बढ़ रहा आक्रोश
लंबा समय बीत जाने के बाद भी विभाग अभी तक विद्युतीकरण के शेष कार्य को पूर्ण नही कर सका है जिसे लेकर अब विभागीय कार्य प्रणाली पर जहां सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं। वही ग्रामवासियो में भारी आक्रोश का आलम निर्मित होने लगा है ग्रामीणों की माने तो उनका कहना है कि कोई सुनता ही नही अब हम करे भी तो क्या करें, वही सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ज्यादा कार्य शेष नही है अगर पुनः कार्य प्रारंभ हो जाये तो जल्द कार्य पूर्ण किया जा सकता है।
बरसात में चार्ज कम हो रहा सोलर प्लांट : चंदहा में सौर ऊर्जा के सहारे जन जीवन चल रहा है,लेकिन इसकी हालत भी पहले जैसी नही रही है,खपत बढ़ने से और बरसात में धूप नही होने के कारण मांग के अनुरूप बिजली जनरेट नही हो पा रही है मिली जानकारी अनुसार सौर ऊर्जा प्लांट से 2 बल्ब का कनेक्शन ग्रामीण घरों में दिया गया है लेकिन ग्रामीण यहां पर बल्ब के अलावा पंखे पम्प इत्यादि भी चला देते हैं जिससे ओवर लोड होने के कारण प्लांट में लोड बढ़ जाता है और आवश्यकता के अनुसार बैकप नही दे पाता। सूत्र बताते हैं कि विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हुआ होने से के बाद ही लोगो को राहत की संभावना नजर आ रही है क्रेडा विभाग अपने प्लांट का मेंटेनेंस तो कर रहा है लेकिन कुछ स्थानों पर शासन से नई बैटरी आबंटन नही होने के कारण समस्या होती रहती है। क्षेत्र में विद्युतीकरण का हर जगह का कार्य नौ दिन में ढाई कोष की तर्ज पर संचालित है लेकिन इससे फिलहाल शासन प्रशासन को कोई सरोकार नही है, जिससे कही न कही ग्रामीणों को भारी परेशान का सामना करना पड़ रहा है लेकिन ग्रामीणों की इस परेशानी से न तो बिजली विभाग को ही कोई सरोकार है और न किसी जनप्रतिनिधि को वर्तमान में सरकार में बैठे जन प्रतिनिधि समस्या की सुध लेने नही पहुचते है।
लोलकी कछाड़ी चालू हो चुकी है बिजली
कुछ माह पूर्व घटती घटना में खबर प्रकाशित होने के।बाद छिंगुरा कछाड़ी भगवतपुर में बिजली का सेवा शुरू हो गई है। ग्राम छिंगुरा भगवतपुर में भी सेवा शुरू हो चुकी है।
तंजरा ठाकुरहथि में अधर में रुका कार्य
उपरोक्त ग्रामो के अलावा पूर्ववर्ती सरकार में तंजरा ठाकुरहत्थी में भी बिजली की स्वीकृति मिली थी तंजरा के ग्रामीणों ने बताया कि हमारे यहां कांग्रेस सरकार के समय बिजली का काम स्वीकृत हुआ और शुरू भी हुआ काफी काम हो गया है लेकिन लंबे समय से कार्य ठप्प पड़ा हुआ है, इन ग्रामो में विद्युतीकरण का कार्य अभी तक पूर्ण नही हुआ है अभी तक बहुत से कार्य कराने शेष है, यहां अभी तक बजली पहुचाने के लिए विभाग क्या कर रहा है इस बात से खुद विभाग को ही कोई सरोकार नही है।
विद्युतीकरण को लेकर आंदोलन करेगी कोरिया जन सहयोग समिति
कोरिया जन सहयोग समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र राजवाड़े, कार्यकारी अध्यक्ष जयचन्द सोंनपाकर समय लाल कमलवंशी ने बताया कि विद्युतीकरण कार्य बन्द होने से लोगो की परेशानी बढ़ गई है, लगभग डेढ़ से दो साल से कार्य बन्द है यदि तंजरा ठुकरहथि चंदहा कचोहर बंशीपुर व अन्य स्थानों पर शीघ्र कार्य शुरू नही हुआ तो कोरिया जन सहयोग समिति ग्रामीणों के साथ मिल कर आंदोलन करेगी।
रुके हुए विद्युतीकरण कार्य तत्काल चालू करे विभाग: गुलाब कमरो
पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि पिछली सरकार में विद्युत विहीन ग्रामो के ग्रामीणों की मुख्य समस्या और मुख्य मांग विद्युतीकरण थी जिस पर मैंने तत्कालीन मुख्यमंत्री से मांग कर विद्युतीकरण की स्वीकृति कराया था, जिसके बाद तेजी से काम भी चालू हुआ लेकिन सरकार बदलने के बाद पूरे विकास कार्य ठप्प पड़ गए, चंदहा नवाटोला कचोहर तंजरा ठाकुरहत्थी बंशीपुर जैसे ग्रामो के लिए विद्युतीकरण स्वीकृति हुई काम भी हुआ लेकिन पिछले डेढ़ साल में सिर्फ एकाद दो ग्राम छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी जगह काम बंद है। यदि विभाग के द्वारा शीघ्र काम पूर्ण कर बिजली सप्लाई नही किया गया तो क्षेत्र में बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur