प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्रप्रदेश में 13,430 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन-शिलान्यास किया
नंदयाल/कुर्नूल,16 अक्टूबर 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आंध्रप्रदेश के कुर्नूल में 13,430 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन-शिलान्यास किया। इस मौके पर मोदी ने कहा कि 2047 में जब आजादी के 100 साल होंगे तब भारत ‘विकसित भारत’ बन चुका होगा। मैं दावे से कहता हूं कि 21वीं सदी हिंदुस्तान की,140 करोड़ हिंदुस्तानियों की सदी होने वाली है। आज दुनिया,भारत को 21वीं सदी के नए मैन्युफैक्चरिंग सेंटर के रूप में देख रही है। इस सफलता का सबसे बड़ा आधार है,आत्मनिर्भर भारत का विजन। हमारा आंध्र प्रदेश आत्मनिर्भर भारत का प्रमुख केंद्र बन रहा है। इसके पहले मोदी नांदयाल पहुंचे। मोदी ने यहां श्रीशैलम में भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में दर्शन,पूजा और ध्यान किया। ये मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों और 52 शक्तिपीठों में शामिल है। यह एकमात्र मंदिर है, जहां ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ दोनों है। इसके बाद पीएम मोदी श्रीशैलम में श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि आज 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में आंध्र प्रदेश की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा,2047 के विकसित भारत के संकल्प को ‘स्वर्ण आंध्रा’ के लक्ष्य से नई ऊर्जा मिल रही है। तकनीक और नवाचार में आंध्र प्रदेश और उसके युवा हमेशा अग्रणी रहे हैं। डबल इंजन की सरकार के तहत हम इस क्षमता को और सशक्त कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि गूगल आंध्र प्रदेश में भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) हब स्थापित करने जा रहा है। यह निवेश न केवल राज्य बल्कि पूरे भारत के लिए ऐतिहासिक अवसर है। मोदी ने बताया,गूगल का यह एआई हब विशाखापत्तनम को वैश्विक एआई और कनेक्टिविटी केंद्र के रूप में स्थापित करेगा। इसमें शक्तिशाली एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर,डेटा सेंटर,ऊर्जा स्रोत और अंतरराष्ट्रीय सबसी केबल नेटवर्क शामिल होंगे,जो भारत के पूर्वी तट से जुड़ेंगे। उन्होंने इसके लिए आंध्र प्रदेश के लोगों और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की दूरदर्शिता की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के विकास के लिए आंध्र प्रदेश का विकास आवश्यक है। उन्होंने कहा,आंध्र के विकास के लिए रायलसीमा का विकास भी उतना ही जरूरी है। आज कुरनूल की भूमि पर शुरू हुए प्रोजेक्ट्स रायलसीमा के हर जिले में रोजगार और समृद्धि के नए द्वार खोलेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार अर्वकल और कोप्पर्थी को आंध्र प्रदेश की नई औद्योगिक पहचान के रूप में विकसित कर रही है। इन औद्योगिक कॉरिडोरों से निवेश बढ़ेगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
प्रधानमंत्री ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए कहा कि निम्मलुरु में एडवांस्ड नाइट विजन प्रोडक्ट्स फैक्टरी का शुभारंभ भारत की रक्षा क्षमताओं को नई ऊंचाई पर ले जाएगा। यहां नाइट विजन उपकरण, मिसाइल सेंसर और ड्रोन गार्ड सिस्टम तैयार किए जाएंगे,जिससे भारत रक्षा उत्पादन और निर्यात दोनों में आत्मनिर्भर बनेगा। प्रधानमंत्री ने इस दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना ने पूरी दुनिया को भारत में बने आधुनिक उपकरणों की शक्ति दिखाई। मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारे स्वदेशी ड्रोन,नाइट विजन और रक्षा तकनीक ने जो सफलता हासिल की,उस पर हर भारतीय को गर्व होना चाहिए। इससे साबित हुआ कि आत्मनिर्भर भारत की नीति केवल नारा नहीं,बल्कि भारत की वास्तविक ताकत बन चुकी है। उन्होंने आंध्र प्रदेश की सरकार के कुरनूल को भारत का ड्रोन हब बनाने के संकल्प की सराहना की। उन्होंने कहा कि ड्रोन टेक्नोलॉजी भविष्य की औद्योगिक क्रांति की रीढ़ बनने वाली है। प्रधानमंत्री ने कहा,ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय ड्रोन की भूमिका ने पूरी दुनिया को अचंभित कर दिया। आने वाले समय में कुरनूल ड्रोन सेक्टर में देश की ताकत बनेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का विजन नागरिक केंद्रित विकास पर आधारित है। उन्होंने कहा,हम लगातार सुधारों के जरिए नागरिकों के जीवन को आसान बना रहे हैं। अब 12 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री है। सस्ती दवाइयां, सस्ता इलाज और आयुष्मान जैसी योजनाएं नागरिकों के जीवन में नई सहजता ला रही हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी में भारी कटौती की गई है और आंध्र प्रदेश में लोग जीएसटी बचत उत्सव मना रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर बिजली, सड़क, रेलवे और औद्योगिक विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि देश की ऊर्जा सुरक्षा में आंध्र प्रदेश की बड़ी भूमिका है। आज बिजली क्षेत्र में तीन हजार करोड़ रुपये की ट्रांसमिशन परियोजना शुरू हुई है। इससे देश की ऊर्जा क्षमता में वृद्धि होगी।
उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस शासन के समय प्रति व्यक्ति बिजली खपत एक हजार यूनिट से भी कम थी और कई गांव अंधेरे में डूबे रहते थे। आज भारत हर गांव तक बिजली पहुंचा चुका है और प्रति व्यक्ति खपत 1,400 यूनिट तक बढ़ चुकी है। यह भारत की एनर्जी क्रांति है, जिसका बड़ा केंद्र आंध्र प्रदेश है। मोदी ने श्रीकाकुलम-अनुगूल प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना और चित्तूर में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे लाखों घरों को गैस आपूर्ति और युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विकसित भारत के लक्ष्य को पाने के लिए मल्टीमॉडल इंफ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा, हमारा ध्यान गांवों से शहरों और शहरों से बंदरगाहों तक कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर है। सब्बावरम-शीलानगर छह-लेन ग्रीनफील्ड राजमार्ग इसका उदाहरण है। रेलवे क्षेत्र में नई परियोजनाओं की शुरुआत का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि रेल फ्लाईओवर और नई लाइनें यात्रियों को सुविधा और उद्योगों को नई गति देंगी। उन्होंने कहा कि पिछले 16 महीनों में आंध्र प्रदेश विकास की तेज़ राह पर अग्रसर हुआ है। उन्होंने कहा, डबल इंजन की सरकार की ताकत से दिल्ली और अमरावती मिलकर विकास को नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं। 2047 में जब आज़ादी के 100 वर्ष पूरे होंगे, तब भारत विकसित राष्ट्र बन चुका होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश गौरव, संस्कृति, विज्ञान और नवाचार की भूमि है। चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण के नेतृत्व में राज्य को सही दृष्टिकोण और केंद्र सरकार का समर्थन मिला है। अब आंध्र प्रदेश आत्मनिर्भर भारत की सफलता का प्रमुख केंद्र बन चुका है।
मोदी ने शिवाजी स्फूर्ति केंद्र में पूजा-अर्चना की
पीएम मोदी श्रीशैलम में श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र भी पहुंचे। वहां पूजा-अर्चना की। यह एक मेमोरियल कॉम्प्लेक्स है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भी साथ थे। यहां मेडिटेशन हॉल है, जिसके चारों कोनों पर चार मशहूर किलों, प्रतापगढ़, राजगढ़, रायगढ़ और शिवनेरी के मॉडल बने हैं। इसके बीच में छत्रपति शिवाजी महाराज की ध्यान की मुद्रा वाली मूर्ति भी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur