भारत-ब्राजील रक्षा साझेदारी को नई ऊंचाई…राजनाथ सिंह और ब्राजील के उपराष्ट्रपति की मुलाकात में हुऐ कई बड़े ऐलान
नई दिल्ली,15 अक्टूबर 2025। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को ब्राजील के उपराष्ट्रपति जेराल्डो अल्कमिन और रक्षा मंत्री जोसे मूसियो मोंटेइरो फिल्हो से मुलाकात की। इस बैठक में दोनों देशों के बीच रक्षा,निवेश और अंतरिक्ष सहयोग को गहरा करने पर सहमति बनी। राजनाथ सिंह ने स्वागत करते हुए कहा, ‘आप ऐसे समय भारत आए हैं जब देश त्योहारों के रंग में डूबा हुआ है। दीपावली आने वाली है और पूरा देश रोशनी से जगमगा रहा है।’ उन्होंने ब्राजील के युवा प्रतिनिधियों के गणतंत्र दिवस के दौरान होने वाले यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग लेने का स्वागत किया और कहा कि इससे दोनों देशों के युवाओं के बीच नई ऊर्जा और समझ विकसित होगी। उपराष्ट्रपति अल्कमिन ने बताया कि ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा अगले साल फरवरी में भारत की आधिकारिक यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘भारत और ब्राजील के बीच दशकों से विश्वास और साझेदारी का रिश्ता है। हम इसे और मजबूत बनाना चाहते हैं।’ अल्कमिन ने यह भी बताया कि दो दिन पहले उन्होंने एक राष्ट्रपति आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे भारत और ब्राजील के बीच ‘डबल टैक्सेशन से बचाव’ और ‘रिसिप्रोकल इन्वेस्टमेंट एग्रीमेंट’ लागू होंगे। ब्राजील के रक्षा मंत्री जोसे मूसियो मोंटेइरो फिल्हो ने बताया कि दोनों देशों के बीच रक्षा उद्योग पर एक नया समझौता जल्द साइन होने वाला है। इसके तहत रक्षा उत्पादों के विकास, उत्पादन और व्यापार में सहयोग बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नवंबर में ब्राजील के सैंटोस शहर में 24 से 28 तारीख तक ‘ब्राजील-इंडिया डिफेंस इंडस्ट्री डायलॉग’ आयोजित होगा,जो रक्षा साझेदारी को और मजबूत करेगा। फिल्हो ने कहा, ‘अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की विशेषज्ञता सराहनीय है। हम ढ्ढस्क्रह्र के साथ मिलकर भविष्य के स्पेस मिशनों पर काम करना चाहते हैं।’ उन्होंने बताया कि भारत में लॉन्च हुआ ‘अमेजोनिया-1 सैटेलाइट’ इस साझेदारी का प्रतीक है, जिसे और आगे बढ़ाया जाएगा। उधर, केंद्र सरकार के नक्सलवाद उन्मूलन अभियान को बड़ी सफलता मिली है। गृह मंत्रालय के मुताबिक,देश में सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या घटकर अब सिर्फ 3 रह गई है। वहीं,कुल नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या भी 18 से घटकर 11 हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में इस साल सुरक्षा बलों ने अब तक के सबसे सफल ऑपरेशन अंजाम दिए हैं। 312 नक्सली मारे गए, 836 गिरफ्तार हुए और 1,639 ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में वापसी की। गृह मंत्रालय ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का पूर्ण उन्मूलन करना है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ के बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर जिले सबसे अधिक प्रभावित माने जा रहे हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur