सूरजपुर,15 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। शासकीय हाई स्कूल कोट में बुधवार को सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रेमनगर विधायक माननीय भूलन सिंह मरावी,विधायक प्रतिनिधि श्री संत साहू,युवा आयोग के सदस्य श्री विजय राजवाड़े,भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवनगर श्री अनिल साहू, भाजपा महिला नेत्री श्रीमती आशा साहू,सरपंच प्रतिनिधि श्री जगनारायण सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रवजल्लन कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक भूलन सिंह मरावी ने छात्राओं को साइकिल वितरित करते हुए कहा कि सरकार की यह योजना बेटियों को शिक्षा की राह में आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। यह साइकिल केवल एक साधन नहीं,बल्कि उनके सपनों की सवारी है, जो उन्हें नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी। उन्होंने विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए छात्र/छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत अंक लाने पर पच्चीस हजार रूपये नगद व विद्यालय के रख रखाव हेतु विधायक मद से दो लाख रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाएँ और निरंतर परिश्रम से अपने जीवन में नई दिशा स्थापित करें। ग्राम की एक बच्ची जिनके माता-पिता दोनों नहीं है,आर्थिक स्थिति ठीक न होने से शिक्षा के मुख्य धारा से वंचित हो जा रही थी लेकिन प्राचार्य महेश कुमार दोहरे व व्याख्याता चांसी प्रसाद कुशवाहा के द्वारा बच्ची को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने का बीड़ा उठाया गया। माननीय विधायक महोदय ने आने स्वेच्छा अनुदान मद से बच्ची पार्वती को बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की जिससे कि बच्ची को शिक्षा प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई न हों।प्राचार्य महेश कुमार दोहरे ने कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं अभिभावकों और छात्राओं को शिक्षा के महत्व को बताते हुए आपसी सामंजस्य , एक दूसरे का सहयोग कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर कार्य करने की बात कही। विद्यालय परिसर में छात्राओं को साइकिल मिलते ही उनके चेहरों पर खुशी झलक उठी। विधायक प्रतिनिधि संत साहू,युवा आयोग के सदस्य विजय राजवाड़े, मण्डल अध्यक्ष अनिल साहू ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि कोई भी विद्यार्थी केवल साधन के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur