फलदार,औषधि व दुर्लभ प्रजाति के पौधे हो रहे तैयार,चारो तरफ हरियाली विदेशी घास के साथ,ठहरे हुए पानी के किनारे बना रेस्ट हाउस लगा रहा चार चांद
चारो तरफ हरियाली विदेशी घास के साथ, ठहरे हुए पानी के किनारे बना रेस्ट हाउस लगा रहा चार चाद

-राजन पाण्डेय-
कोरिया,14 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। सोनहत के ग्राम कटगोड़ी आनंदपुर में खूबसूरत नर्सरी तैयार की गई है। ये जमीन कभी वीरान हुआ करती थी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यह जिले की सबसे बेहतरीन नर्सरी में से एक है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सब इस रेंज के परिक्षेत्राधिकारी अखिलेश मिश्रा के मेहनत से सम्भव हो सका है आनंदपुर नर्सरी में इन दिनों फलदार,सामान्य व दुर्लभ प्रजाति के पौधे तैयार किये जा रहे हैं। इस नर्सरी में हर साल फलदार के अलावा इमारती लकडि़यों व दहिमन व अन्य प्रजाति के पौधे तैयार किये जाते हैं। इनका रोपण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कराया जाता है. हर साल भारी संख्या में पौधे तैयार किये जाते हैं, जो आस-पास के क्षेत्रों में पौधरोपण के लिए प्रदान किये जाते हैं।
लोगों को लुभा रही नर्सरी की सौंदर्यता
आनंदपुर नर्सरी की सौंदर्यता किसी बड़े उद्यान व वाटिका से कम नहीं हैं। लोगों को टहलने के लिए सड़क पर टाइल्स लगाए गए हैं। गुलाब,बेला और अन्य फूलों की बगिया के साथ बैठने के लिए आकर्षक कुर्सियां और शेड भी लगाए गए हैं। नर्सरी परिसर में विदेशी घास के साथ सेल्फी ज़ोन की भी व्यवस्था है। चारों तरफ हरियाली के बीच बगल में बहते नाले पर डैम बनाया गया है। दूर से यह दृश्य झील के जैसा दिखाई देता है।
चारों तरफ हरियाली के बीच बना रेस्ट हाउस
आनंदपुर नर्सरी में एक रेस्ट हाउस बना हुआ है, जो काफी भव्य है. इसके अलावा एक और भवन निर्माण प्रगति पर है, जो की काफी सुंदर है. चारों तरफ हरियाली और पानी के किनारे बना यह रेस्ट हाउस बेहद ही आकर्षक है. यहां रुकने के बाद लोगों का मन प्रफुल्लित हो जाता है।
बांस से बनाई जाती है, आकर्षक चीजें
आनंदपुर नर्सरी में बांस से समय-समय पर शिल्पकारी का कार्य भी किया जाता है, जो बेहद आकर्षक है. इस नर्सरी के माध्यम से लगातार स्थानीय लोगों को मनरेगा और विभागीय प्रयास से रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. वर्तमान में कई नर्सरियां है, लेकिन आनंदपुर नर्सरी इन सबमें सबसे खास है. यह नर्सरी वर्तमान में जिले की सबसे बेहतर और सुंदर नर्सरी है।
यहां अलग-अलग प्रजातियों के पौधे हो रहे तैयार
आनंदपुर नर्सरी में इन दिनों फलदार, सामान्य ,व दुर्लभ प्रजाति के पौधे तैयार किये जा रहे हैं, इस नर्सरी में प्रति वर्ष फल दार के अलावा इमारती लकड़ियों व दहिमन व अन्य प्रजाति के पौधे तैयार किये जाते हैं जिनका रोपण जिले के अलग अलग क्षेत्रो में कराया जाता है,प्रति वर्ष भारी संख्या में पौधे तैयार किये जाते हैं जो आस पास के के क्षेत्रो में वृक्षारोपण हेतु प्रदान भी किये जाते हैं।
ठहरने के साथ पार्किंग की भी व्यवस्था
यहां पर ठहरने के साथ पार्किंग की भी अच्छी व्यवस्था है, यहां बड़े कार्यक्रम भी भी अक्सर होते रहते हैं, फिलहाल जिले में सबसे अच्छी नर्सरी और सबसे अच्छा रेस्ट हाउस के रूप में इस नर्सरी को माना जाता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur