कोरबा,14 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। एक व्यक्ति को तभी सेहतमंद कहा जा सकता है,जब वह शारीरिक, मानसिक और सामाजिक,तीनों रुप से स्वस्थ महसूस करे,यही पूर्ण स्वास्थ्य है। एचआईवी एक ऐसा वायरस है,जिसके संक्रमण से व्यक्ति को एड्स नामक बीमारी हो सकती हैं। इससे बचा जा सकता है, बशर्ते रोकथाम की जानकारी और जागरुकता होनी चाहिए। खासकर युवा वर्ग को उन सावधानियों के प्रति सतर्क रहने की जरुरत है, जिन्हें नजरंदाज किया जाना, उनकी स्वास्थ्य के साथ जिंदगी को खतरे में डाल सकता है। उक्त कथन एचआईवी एड्स जागरूकता के लिए कमला नेहरु महाविद्यालय कोरबा में आयोजित व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता जिला एड्स नियंत्रण समिति कोरबा के नोडल अधिकारी डॉ. रविकांत सिंह राठौर ने छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहीं। व्याख्यान में जिला चिकित्सालय कोरबा से आईं आईसीटीसी काउंसलर श्रीमती वीणा मिस्त्री ने विस्तार से एसआईवी संक्रमण के माध्यमों, जांच एवं रोकथाम की विधियों की जानकारी प्रदान की।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur