स्वच्छता का महाअभियान-संचालित सफाई अभियान में महापौर शामिल होते हुए लोगों को
कोरबा, 23 फ रवरी 2022(घटती-घटना )। स्वच्छता महाअभियान के के दौरान आज वार्ड क्र. 03 अंतर्गत आने वाले राताखार मजिस्द से होते हुए अटल आवास तक विशेष स्वच्छता ड्राइव चलाई गई। महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में पैदल भ्रमण किया तथा वहां पर की जा रही साफ-सफाई कार्यो को देखा तथा स्वच्छता मित्रों का उत्साहवर्धन किया। रोटरी क्लब के सदस्यों ने महाअभियान में आज भी अपनी सहभागिता दी तथा साफ-सफाई व जन जागरूकता संबंधी कार्यों में भागीदारी निभाई। इस मौके पर वार्ड पार्षद एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी व वार्ड के नागरिकों ने भी सफाई कार्यो में सहयोग दिया। यहॉं उल्लेखनीय है कि महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा 10 फरवरी से 31 मार्च तक निर्धारित कार्ययोजना के तहत कोरबा शहर में स्वच्छता का महाअभियान संचालित किया जा रहा हैं। महापौर राजकिशोर प्रसाद के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने वार्ड क्र. 03 के विभिन्न मोहल्लों में किए जा रहे स्वच्छता महाअभियान के दौरान साफ-सफाई कार्यो को देखा तथा स्वच्छता मित्र का उत्साहवर्धन किया। इसी कड़ी में आज राताखार मजिस्द से होते हुए अटल आवास तक के मोहल्लों में स्वच्छता ड्राईव चलाई गई, इस दौरान नालियों की सतह से सफाई, सडक़ के किनारे एवं नालियों में उगी घांस, बर्म व झाडय़िों की सफाई, सी.एण्ड डी.वेस्ट का उठाव, उत्सर्जित कचरे व मलवे का तुरंत उठाव व परिवहन सहित अन्य स्वच्छता संबंधी कार्यों को विशेष अभियान के रूप में संपादित कराया गया। इस मौके पर वार्ड पार्षद रवि चंदेल उपायुक्त खजांची कुम्हार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक उत्तम महंत, रोटरी क्लब के सदस्यों ने स्वच्छता मित्रों के साथ मिलकर सफाई का कार्य किए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur