Breaking News

कोरबा@अंततःहटाई गई कोरबा की डीपीओ रेणु प्रकाश,परियोजना अधिकारी ने लगाया था वसूली के लिए प्रताडि़त करने का आरोप,एकतरफा कार्यमुक्त

Share

कोरबा,14 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा की जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश को आखिरकार यहां से हटा दिया गया है। विभाग में लंबे समय से चल रहे भ्रष्टाचार, मानसिक उत्पीड़न और ‘रिश्वत वसूली’ के गंभीर आरोपों के ठीक बाद संचालनालय ने यह कार्रवाई की है। हालांकि आदेश में उनके पूर्व में किए गए तबादले का जिक्र है और सचिव स्तरीय समिति द्वारा किए गए फैसले के तहत उन्हें हटाने की बात कही गई है। संचालनालय महिला एवं बाल विकास, छत्तीसगढ़ के संचालक पदुम सिंह एल्मा के हस्ताक्षर से जारी आदेश में रेनु प्रकाश को एकतरफा भारमुक्त करते हुए उनका स्थानांतरण कोंडागांव कर दिया गया है। आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है। विभाग ने जिला कार्यक्रम अधिकारी का प्रभार अस्थायी रूप से गजेंद्र देव सिंह को सौंपा है। शासन की कार्यवाही के बाद लंबे समय से दबाव में काम कर रहे विभाग के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है।
जून के महीने में किया गया था ट्रांसफर : दरअसल कोरबा में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश का जून के महीने में ही कोंडागांव जिले में तबादला कर दिया गया था, मगर उन्होंने हाई कोर्ट की शरण लेते हुए स्टे ले लिया था। हालांकि इससे पूर्व और बाद में रेणु प्रकाश के कामकाज को लेकर काफी शिकायतें भी हुईं।


Share

Check Also

कोरबा@चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश तिवारी, डॉ. संजय पांडेय, डॉ. एस. पालीवाल हुए सम्मानित

Share -संवाददाता-कोरबा,27 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।कोरबा जिले के वरिष्ठ, लब्धख्याति,अनुभवी और ऊर्जावान चिकित्सकों ने ऊर्जानगरी कोरबा …

Leave a Reply