अमेराडुगु में घर तोड़ा,लालमाटी स्कूल के पास जमाया डेरा

सरगुजा,14अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा संभाग के जिला मुख्यालय में एक बार फिर 25 हाथियों के दल ने दस्तक दी है। अंबिकापुर के ग्राम पंचायत खैरबार अमेराडुगु में सोमवार की रात हाथियों के झुंड ने ग्रामीण के घर पर हमला कर भारी नुकसान पहुंचाया। रात करीब 9 से 10 बजे के बीच हाथियों झुंड ने श्रीराम तिग्गा पिता नान साई तिग्गा के घर को तोड़ डाला, जिससे घर की दीवारें ढह गईं और अंदर रखा अनाज व घरेलू सामान बर्बाद हो गया। सौभाग्य से परिवार के सदस्य समय रहते घर से बाहर निकल गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार, यह हाथियों का झुंड फिलहाल लालमाटी ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के पास डेरा जमाए हुए है। स्थानीय ग्रामीणों में भय का माहौल है और कई परिवार रात भर जागकर चौकसी कर रहे हैं। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि शीघ्र ही हाथियों को आबादी वाले क्षेत्र से दूर खदेड़ा जाए, ताकि जनहानि या संपत्ति की क्षति न हो। वन विभाग की टीम को सूचना मिलते ही मौके पर रवाना किया गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि झुंड में लगभग 25 से 30 हाथी शामिल हैं, जो पिछले कुछ दिनों से जंगलों में विचरण कर रहे हैं।
रात के समय यह झुंड गांव की ओर रुख कर रहा है, जिससे लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पहले भी हाथियों के हमले से कई घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं,लेकिन स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। विशेषज्ञों का कहना है कि हाथियों का यह रुझान उनके पारंपरिक मार्गों पर मानव बस्तियों के फैलाव और जंगलों में भोजन की कमी के कारण बढ़ा है। सरगुजा क्षेत्र में हाथियों की बढ़ती आवाजाही ने मानव-हाथी संघर्ष को एक गंभीर पर्यावरणीय और सामाजिक समस्या का रूप दे दिया है। प्रशासन और वन विभाग के सामने चुनौती है कि वे इन जंगली हाथियों को सुरक्षित वन क्षेत्र में वापस पहुंचाएं और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur