कोरबा, 23 फ रवरी 2022(घटती-घटना )। एसईसीएल दीपका खदान में दिनांक 20/02/2022 के रात्रि लगभग 09 बजे डम्पर आपरेटर फैयाज अंसारी, सुपरवाइजर ओमप्रकाश धुवाधार,रात्रि शिफ्ट में खदान में ड्यूटी पर तैनात थे, तभी उसी समय कैम्पर वाहन क्रमांक ष्टत्र12 स् 4308 में चार लोग इनके पास आये और डंडा लेकर कैम्पर से उतरे और तीनों से पूछताछ करने लगे कि तुम कौन हो तीनों ने बताया कि हम एसईसीएल के कर्मचारी है इतना सुनते ही आरोपीगण तीनों को मॉ बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए डंडे से मारने लगे मारपीट होता देख आसपास से गुजरने वाले वाहनों के ड्राइवर अपनी गाड़ी को रोके तो डर के मारे आरोपीगण अपने कैम्पर मे बैठकर भाग गए ढ्ढ प्रार्थी फैयाज अंसारी की रिपोर्ट पर मामले में धारा 186,353,294,506,323,34 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल (भा0पु0से) द्वारा आरोपीगणो की तत्काल गिरफ्तारी हेतु विशेष निर्देश दिये थे। अतिरिक्त पुलिस कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के हमराह में टीम गठित की गई थी। मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये कैम्पर वाहन क्रमांक सीजी 12 एस 4308 के मालिक से जानकारी ली गई उक्त जानकारी के आधार पर घटना कारित करने वाले व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो उक्त आरोपियों 01. पप्पू कुमार जांगड़े पिता मंगल सिंह जांगड़े उम्र 28 साल निवासी ग्राम चोढा चौकी हरदी बाजार थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ0ग0) 02. नाजिर खान पिता सलीम खान उम्र 21 साल निवासी नोनबिर्रा थाना दीपका जिला कोरबा (छ0ग0) 03. अश्वनी कुमार कंवर पिता बुद्धेश्वर कंवर उम्र 26 साल निवासी नोनबिर्रा थाना दीपका जिला कोरबा द्वारा घटना दिनांक को रात्रि में एसईसीएल दीपका खदान में चोरी की नियत से कैम्पर वाहन क्रमांक सीजी 12 एस 4308 से खदान अंदर घुसना बताये तथा प्रार्थी व गवाह द्वारा आरोपियों को देख लेने के कारण आरोपियों द्वारा प्रार्थी व गवाहों को लाठी व डंडों से मारपीट करना स्वीकार कियढ्ढ। मामले में आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मामले के 01 अन्य फरार आरोपी की पता तलाश जारी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur