Breaking News

नई दिल्ली@भारत में 3 कफ सिरप के खिलाफ विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी

Share


इनसे जान को खतरा,कोल्डि्रफ भी शामिल,एमपी में इससे 25 बच्चों की मौत हुई


नई दिल्ली,14 अक्टूबर 2025। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में तीन मिलावटी कफ सिरप को लेकर चेतावनी जारी की। इनमें श्रीसन फार्मास्यूटिकल की कोल्डि्रफ,रेडनेक्स फार्मास्यूटिकल्स की रेस्पिफ्रेश टीआर और शेप फार्मा की रीलाइफ की खेप शामिल हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार,विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि तीनों सिरप गंभीर जोखिम पैदा कर सकते हैं। ये जान के लिए खतरा पैदा करने वाली बीमारी का कारण भी बन सकते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनियाभर के देशों से कहा है कि अगर उनके यहां ये दवाओं मिल रही हैं तो हमें इसकी जानकारी दें। कोल्डि्रफ वही सिरप है,जिससे मध्य प्रदेश में सितंबर से अब तक 5 साल से कम उम्र के 25 बच्चों की मौत हुई है। सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा तय सीमा से लगभग 500 गुना ज्यादा थी,जिससे बच्चों की जान गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 9 अक्टूबर को भारत से पूछा था कि क्या कोल्डि्रफ कफ सिरप विदेशों में भी निर्यात किया गया था। भारत में दवाओं की निगरानी करने वाली अथॉरिटी, सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने कहा था कि कोई भी मिलावटी दवा बाहर नहीं भेजी गई। न ही अवैध निर्यात का कोई सबूत मिला है। श्रीसन फार्मा का लाइसेंस रद्द,कंपनी भी बंद तमिलनाडु स्थित कांचीपुरम में श्रीसन फार्मास्युटिकल कंपनी कोल्डि्रफ सिरप बना रही थी। तमिलनाडु ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमेंट ने सोमवार को श्रीसन फार्मा का लाइसेंस रद्द कर दिया और कंपनी को आधिकारिक रूप से हमेशा के लिए बंद कर दिया। कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन (75 साल) को 9 अक्टूबर को चेन्नई के कोडम्बक्कम स्थित उसके अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया था। मध्य प्रदेश पुलिस की एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने उसे पकड़ा था। उसे 10 दिन की पुलिस रिमांड (20 अक्टूबर तक) पर भेजा गया है। कोल्डि्रफ में किडनी खराब करने वाला 48′ जहर एमपी में बच्चों की मौत के बाद श्रीसन फार्मा की यूनिट से कोल्डि्रफ सिरप (बैच नंबर एसआर-13) जब्त की गई थी।


Share

Check Also

नई दिल्ली@लड़की ने खुद रची थी एसिड अटैक की साजिश,शामिल था पूरा परिवार

Share नई दिल्ली,28 अक्टूबर 2025। दिल्ली के भारत नगर इलाके से सामने आए एसिड अटैक …

Leave a Reply