Breaking News

जैसलमेर@20 यात्री जिंदा जले, 15 लोग झुलसे, बचने के लिए चलती गाड़ी से कूदे लोग

Share

  • जैसलमेर@20 यात्री जिंदा जले, 15 लोग झुलसे, बचने के लिए चलती गाड़ी से कूदे लोग
  • राजस्थान के जैसलमेर में एसी बस में लगी आग
  • डीएनए जांच के बाद सौंपे जाएंगे शव



जैसलमेर,14 अक्टूबर2025। राजस्थान के जैसलमेर में जैसलमेर-जोधपुर हाईवे मंगलवार दोपहर 3.30 बजे चलती एसी स्लीपर बस में आग लग गई। 20 यात्रियों की जिंदा जलने से मौत हो गई। इनमें 19 की जैसलमेर और 79 साल के हुसैन खां की जोधपुर में मौत हुई। पोकरण विधायक प्रतापपुरी ने हादसे में 20 मौतों की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा- हादसा शॉर्ट सर्किट से ही हुआ है। हादसे में 2 बच्चों, 4 महिलाओं समेत 15 लोग झुलस गए। झुलसे यात्रियों को जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल लेकर गए, जहां से सभी को जोधपुर रेफर कर दिया। अधिकांश यात्री 70 प्रतिशत तक झुलसे हैं। बस में 57 लोग सवार थे। हादसे में मरने वालों की पहचान डीएनए टेस्ट से होगी। कलेक्टर प्रताप सिंह ने मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की अपील की है। बस रोजाना की तरह दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। करीब 20 किलोमीटर दूर रास्ते में थईयात गांव के पास अचानक बस के पिछले हिस्से में धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। बचने के लिए लोग चलती बस से कूद गए। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे।
डीएनए जांच के बाद सौंपे जाएंगे शव
इस हादसे में 20 लोगों की मौत हुई है। डीएनए जांच के बाद ही शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। बुधवार सुबह डीएनए जांच की जाएगी। इधर,सीएम करीब 15 मिनट तक जैसलमेर रुके और इसके बाद जोधपुर रवाना हुए। इस दौरान उनके साथ पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी भी थे।
झुलसे यात्रियों को ग्रीन कॉरिडोर से जोधपुर भेजा गया
हादसे में झुलसे यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन सभी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर किया गया है. जोधपुर पहुंचने से पहले ही अस्पताल प्रशासन ने विशेष तैयारी की थी. झुलसे मरीजों के इलाज के लिए वार्ड खाली करवाए गए और डॉक्टर्स की टीम को अलर्ट कर दिया गया. अस्पताल में जैसे ही एंबुलेंस पहुंची, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. कई लोग अपने परिजनों को पहचान भी नहीं पा रहे थे. कुछ परिजनों ने आरोप लगाया कि ट्रैवल्स कंपनी की लापरवाही से यह दर्दनाक हादसा हुआ है. अगर कंपनी यात्रियों से इतना किराया लेती है, तो सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं करती? एक परिजन ने रोते हुए कहा. फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर राहत कार्य में जुटी हैं.


Share

Check Also

नई दिल्ली@लड़की ने खुद रची थी एसिड अटैक की साजिश,शामिल था पूरा परिवार

Share नई दिल्ली,28 अक्टूबर 2025। दिल्ली के भारत नगर इलाके से सामने आए एसिड अटैक …

Leave a Reply