अम्बिकापुर,13 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा जिला अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया को लेकर जारी संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत सोमवार को पर्यवेक्षक दल ने उदयपुर, लुण्ड्रा और धौरपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठक कर वन टू वन रायशुमारी कर पार्टी का मन टटोला है। झारखंड के पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में सरगुजा जिला कांग्रेस अध्यक्ष के चयन के लिए पर्यवेक्षक दल को तीसरे दिन भी रायशुमारी में व्यस्त रहा। उदयपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी से शुरुआत कर रात 8 बजे तक धौरपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में रायशुमारी तक जारी रही। 14 अक्टूबर को अंतिम दिन पर्यवेक्षक दल दरिमा, मैनपाट, सीतापुर और बतौली कांग्रेस कमेटी का दौरा कर रायशुमारी करेगी। इसके उपरांत पर्यवेक्षक दल जशपुर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष चयन के लिए रवाना हो गया।
प्रेस और मीडिया जगत से मुलाकात : सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों का दौरा प्रारंभ करने के पूर्व पर्यवेक्षक दल ने सर्किट हाउस अम्बिकापुर में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रमुख पत्रकारों से मुलाकात कर उनसे अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की कार्यक्षमता पर चर्चा की। मीडिया जगत से यह बातचीत 14 तारीख को भी जारी रहेगी। पर्यवेक्षक दल के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए उचित उम्मीदवार के चयन में यह सबसे महत्वपूर्ण रायशुमारी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur