Breaking News

बलरामपुर@नाबालिक से चोरी का माल बरामद होने से पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर न्याय बोर्ड न्यायालय में पेश किया

Share

बलरामपुर,13 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। कुसमी थाना के क्षेत्रांतर्गत कपड़ा दुकान से चोरी हुये माल मशरूका को थाना कुसमी पुलिस ने विधि से संर्घसरत बालक से किया बरामद, दिनांक 11/10/25 को प्रार्थी शाहजहां पिता मो. मोकिम उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कृष्णानगर कसमार थाना कुसमी के द्वारा थाना कुसमी उपस्थित आकर इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10/10/2025 को रोजाना की तरह शाम करीब 7.30 बजे दुकान बंद करके अपने घर चला गया था । दुसरे दिन दिनांक 11/10/2025 को सुबह करीब 09.00 बजे न्यू बाम्बे सेल दुकान का संचालक इसे फोन करके बताया कि आपके दुकान का शटर का ताला टुटा है और दुकान का शटर आधा खुला हुआ है। दुकान आकर देखा तो दुकान का शटर का ताला टुटा हुआ था, अंदर प्रवेश कर देखा तो बिक्री करने हेतु दुकान में रखा रेडीमेड कपड़ा साड़ी, जींस,लोवर,कुर्ती,टाप,शूटपीश,सर्ट,दुपट्टा, ब्लाउज,बैग 05 नग एवं ट्राली बैग छोटस बड़ा सभी सामानो का कीमत करीब 38000रूपये एवं काउन्टर में रखा नगदी रकम करीब 2000रूपये कुल 40000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना कुसमी में उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान संदेही विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर चोरी का अपराध करना स्वीकार करने पर विधि से संघर्षरत बालक से चोरी गये माल मशरूका को बरामद करते हुये संघर्षरत बालक का अभिरक्षा पत्रक दिनांक 13/10/2025 के 11.00 बजे तैयार कर न्यायिक रिमाण्ड पर किशोर न्याय बोर्ड न्यायालय रामानुजगंज पेश किया गया ।


Share

Check Also

खड़गवां@17 वर्षों से खडग़वां की कुर्सी पर जमे एसडीओ-शासन की सर्जरी से अछूते

Share फील्ड में हमेशा व्यस्त दिखने वाले एसडीओ…17 साल से नहीं छोड़ी खडग़वां की कुर्सी …

Leave a Reply