Breaking News

कोरिया/सोनहत@बरसात हुई खत्म अब कोयला चोरी की सुगबुगाहट हुई शुरू

Share

  • क्या जिलाध्यक्ष भाजपा कोरिया जिले में इस साल देंगे कोयला चोरी की अनुमति?
  • कोयला चोरों की तैयारियां हो गई हैं शुरू,पुलिस थानों में लग रही है कोयला चोरों की हाजरी, सबकुछ के बावजूद जिलाध्यक्ष भाजपा का रुख तय करेगा कोयला चोरी होगी या नहीं
  • करोड़ों का होता है एक सीमित अवधि में कोयला चोरी का व्यवसाय,सफेदपोश हैं इसके सरगना
  • पटना,चरचा,सोनहत पुलिस थाना क्षेत्र में होती है कोयला चोरी,राजनीतिक दलों के लोग भी होते हैं इस कार्य में शामिल

कोरिया/सोनहत,12 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। बरसात अब लगभग मानसून की विदाई के साथ जाने वाली है,बरसात जाने का इंतजार इस वर्ष किसानों को ज्यादा है क्योंकि इस वर्ष हुई लगातार और अति वर्षा से किसान चिंतित हैं क्योंकि फसल पकने की कगार पर है और अब तक बारिश जारी है,वैसे किसान इसी वर्ष केवल बारिश जाने का इंतजार कर रहे हैं वहीं हर वर्ष बारिश के लौटने का इंतजार भी करने वाले लोग जिले में हैं जो जल्द से जल्द बारिश की वापसी की प्रार्थना ईश्वर से करते रहते हैं,यह लोग कोयला चोरी में जुड़े लोग हैं जिनकी वर्ष भर की आजीविका इसी चोरी के व्यापार से जुड़ी रहती है जो जल्द से जल्द बारिश जाने का इंतजार करते हैं जिससे वह अधिक से अधिक समय तक कोयला चोरी का व्यवसाय कर सकें अधिक से अधिक पैसा कमाकर अपने लिए वर्ष भर की आजीविका जुटा सकें,वैसे बीते वर्ष इस व्यापार में सत्ताधारी दल भाजपा के नए जिलाध्यक्ष ने ऐसा अवरोध उत्पन्न किया था कि यह चोरी का व्यापार कोयला चोर पहले की तरह नहीं कर पाए और उन्हें वैसी कमाई नहीं हुई जैसी पहले हुआ करती थी लेकिन अब कोयला चोरों को उम्मीद है कि भाजपा जिलाध्यक्ष इस वर्ष उन्हें चोरी के इस व्यापार की छूट देंगे और वह खुलकर पुनः चोरी कर सकेंगे। वैसे पूर्व में भाजपा शासनकाल की बात करें या पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की बात करें कोयला चोरों का हौसला कभी कम नहीं हुआ उन्हें हमेशा चोरी का खुला अधिकार मिलता रहा और वह चोरी करते रहे,कोयला चोरों के लिए केवल बुरे दिन स्वरूप पिछला वर्ष बीता जिसमें वह यह कारोबार नहीं कर पाए भला जिलाध्यक्ष इस कार्य में रोड़ा बनकर एक अवरोध कारण बने। अब देखना है कि क्या भाजपा जिलाध्यक्ष इस बार अनुमति प्रदान करते हैं कोयला चोरी के लिए या वह पहले की तरह अटल रहने वाले हैं अपने निर्णय पर अपने फैसले पर जो कोयला चोरों के विरुद्ध है।
भाजपा जिलाध्यक्ष कोरिया देवेंद्र तिवारी राष्ट्रीय संपत्ति की चोरी स्वीकार नहीं वाला पिछला बयान क्या पुनः दोहराने वाले हैं?
पिछले वर्ष जब देवेंद्र तिवारी सत्ताधारी दल के जिलाध्यक्ष बने तब उन्होंने सबसे पहला कोई बड़ा बयान दिया तो यह दिया कि राष्ट्रीय संपत्ति की चोरी वह नहीं सहेंगे वह कोयला को राष्ट्रीय संपत्ति मानते हैं और इसकी चोरी बर्दाश्त नहीं होगी,देवेंद्र तिवारी के बयान के बाद यह कारोबार पूरी तरह प्रभावित हुआ था और किसी कोयला चोर को चोरी की अनुमति नहीं मिली थी केवल पटना थाना क्षेत्र में कुछ कोयला चोर दबी के सक्रिय थे जिन्होंने किसी तरह घर परिवार के लिए साल भर की रोजी रोटी जुटाई थी। वृहद स्तर पर कोयला चोरी गत वर्ष बंद ही नजर आया था।वैसे पिछले वर्ष के बयान पर क्या इस वर्ष भी जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी कायम रहने वाले हैं क्या इस बार भी वह अपने पूर्व बयान पर अडिग नजर आयेंगे।
पुलिस थानों में कोयला चोरों की हाजरी लगनी शुरू हुईःसूत्र
बताया जाता है सूत्रों द्वारा की जिले के पुलिस थानों में कोयला चोरों की हाजरी लगनी शुरू हो चुकी है,कोयला चोर पुलिस थानों में अपनी अपनी पैंठ जमाने में लगे हुए नजर आ रहे हैं जिससे यदि भाजपा जिलाध्यक्ष अनुमति देते हैं वह कोयला चोरी के व्यापार में पूर्व की भांति कूद पड़ेंगे, वैसे सूत्रों की बातें सूत्र जाने लेकिन कोयला चोरों के बीच खलबली और हड़बड़ाहट साफ देखी जा रही है जो साबित करती है कि तैयारियां जारी हैं बस हरि झंडी का इंतजार है।
वर्ष भर की परिवार की आजीविका की चिंता में कोयला चोर हर कोशिश के लिए तैयार
कोयला चोरों का घर खासकर वर्ष भर की उनकी पारिवारिक आजीविका का एकमात्र रास्ता कोयला चोरी ही है,कोयला चोरों के सामने यह स्थिति है कि वह हर हाल में भाजपा जिलाध्यक्ष को मनाने प्रयास करेंगे चाहे माध्यम उन्हें किसी को बनाना पड़े। अपने घर परिवार की आजीविका चिंता में कोयला चोरों को हर हाल में भाजपा जिलाध्यक्ष को मानना पड़ेगा वरना उनके सामने जीवन निर्वाह की समस्या उत्पन्न हो जायेगी।
जिलाध्यक्ष की टीम पिछले वर्ष खुद करती थी कोयला चोरी की निगरानी,या इस वर्ष भी बनेगी टीम
पिछले वर्ष जिले में कोयला चोरी का काम केवल जिलाध्यक्ष भाजपा के बयान मात्र से नहीं बंद हो सका था, जिलाध्यक्ष की एक टीम हर पुलिस थाना क्षेत्र के लिए बनी थी जो खुद रात्रि गस्त करती थी जिसके कारण कोयला चोरों को मजबूरी में कोयला चोरी बंद करनी पड़ी थी और पुलिस भी इसलिए तब सक्रिय हुई थी क्योंकि उसे भी भय था कि कोयला चोरों और जिलाध्यक्ष भाजपा की निगरानी टीम में कोई विवाद न हो जाए जो किसी बड़ी घटना में तब्दील हो जाए इसलिए तब पुलिस ने भी कोयला चोरों को साफ मना कर दिया था और कोयला चोरी बंद हो गई थी।
जिलाध्यक्ष भाजपा को किसी तरह मनाने भी बनाई जा रही रणनीति,कौन जिलाध्यक्ष को मना पाएगा कोयला चोरों की खोज जारी
जिलाध्यक्ष भाजपा कोरिया को मनाने के लिए भी कोयला चोर रणनीति बनाते सुने जा रहे हैं,कौन भाजपा जिलाध्यक्ष को प्रभाव में विश्वास में ले सकता है इसकी तलाश जारी की है कोयला चोरों ने ऐसा बताया जा रहा है, अब देखना है कि क्या भाजपा जिलाध्यक्ष को मनाने की कोशिश में सफल हो पाते हैं कोयला चोर या नहीं।


Share

Check Also

खड़गवां@17 वर्षों से खडग़वां की कुर्सी पर जमे एसडीओ-शासन की सर्जरी से अछूते

Share फील्ड में हमेशा व्यस्त दिखने वाले एसडीओ…17 साल से नहीं छोड़ी खडग़वां की कुर्सी …

Leave a Reply