Breaking News

नई दिल्ली@मेरा हर बुनकर सोने के समान है और इनकी सुरक्षा व समृद्धि मेरी जिम्मेदारी : सिंधिया

Share


नई दिल्ली,12 अक्टूबर 2025। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेरा हर बुनकर सोने के समान है। आप लोग इस देश के खज़ाना हैं और आपकी सुरक्षा व समृद्धि मेरी जिम्मेदारी है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि इस योजना में बुनकरों की आय, उत्पादन, तथा हैंडलूम पार्क के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभों का विस्तृत मूल्यांकन शामिल होना चाहिए, ताकि योजना की सफलता को धरातल पर मापा जा सके। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया रविवार को अशोकनगर जिले के तहसील चंदेरी में इंडस्टि्रयल इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन स्कीम (आई आईयूएस) प्रोजेक्ट- हैंडलूम पार्क का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं परियोजना निदेशकों के साथ बैठक ली। उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र की सजीव मिसाल माने जाने वाले इस केंद्र की विस्तृत समीक्षा की और बुनकरों को सीधे लाभ सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन एवं परियोजना हितधारकों को निर्देश दिए।
उन्होंने चंदेरी की इस जीवंत परंपरा से जुड़े 6,000 बुनकरों तथा हैंडलूम पार्क में कार्यरत सभी 240 सक्रिय करघों के संचालन की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने प्रशासन एवं परियोजना प्रमुख को सख्त निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय से कार्य करते हुए बुनकरी उद्योग के पुनरोद्धार के लिए एक ठोस कार्ययोजना तैयार करें।


Share

Check Also

नई दिल्ली@लड़की ने खुद रची थी एसिड अटैक की साजिश,शामिल था पूरा परिवार

Share नई दिल्ली,28 अक्टूबर 2025। दिल्ली के भारत नगर इलाके से सामने आए एसिड अटैक …

Leave a Reply