पटना,12 अक्टूबर 2025। एनडीए के मुख्य घटक दलों भाजपा और जदयू को बराबर संख्या में यानी 101-101 सीटें दी गई हैं। इसके अलावा, अन्य सहयोगी दलों को भी चुनाव लड़ने के लिए हिस्सेदारी दी गई है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) को छ-छ सीटें दी गई हैं। एनडीए के महासचिव विनोद तावड़े ने इस सीट बंटवारे की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा की। उन्होंने लिखा,संगठित और समर्पित एनडीए परिवार ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आपसी सहमति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सीटों का वितरण पूर्ण किया। सभी सहयोगी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस फैसले का खुशी-खुशी स्वागत किया है। सभी साथी कमर कस चुके हैं और बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनाने के लिए संकल्पित हैं। इस सीट बंटवारे में स्पष्ट रूप से यह संकेत मिलता है कि भाजपा और जदयू दोनों प्रमुख दल अपने क्षेत्रीय प्रभुत्व को बरकरार रखना चाहते हैं। 101-101 सीटों का विभाजन दोनों दलों के बीच संतुलन बनाए रखने की रणनीति है। इसके अलावा, छोटी पार्टियों को हिस्सेदारी देना भी गठबंधन की मजबूती और चुनावी संतुलन बनाए रखने का हिस्सा है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें दी गई हैं। यह संख्या इस बात का प्रतीक है कि गठबंधन में छोटे दलों की भूमिका को भी नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा और हम को छह-छह सीटें दी गई हैं, जो चुनाव में उनके स्थानीय और क्षेत्रीय प्रभाव को ध्यान में रखते हुए तय की गई हैं। एनडीए ने सीट बंटवारे की घोषणा के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सक्रिय रूप से चुनावी तैयारियों में शामिल किया है। प्रधानमंत्री मोदी भाजपा के मुख्यालय में मुख्य चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य चुनावी रणनीति, प्रचार योजना और गठबंधन के सभी दलों के समन्वय को मजबूत करना था।
बिहार चुनाव पर दिल्ली में बीजेपी सीईसी की बैठक
पीएम मोदी,शाह,राजनाथ,नड्डा मौजूद,सम्राट चौधरी थे मौजूद,कैंडिडेट्स के नामों पर लगी मुहर
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली बीजेपी ऑफिस में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह,राजनाथ सिंह,जेपी नड्डा,बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मौजूद रहे। बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर कैंडिडेट्स के नामों पर मुहर लग गई है। माना जा रहा है कि सोमवार को पटना में एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस हैं, जिसमें सीट और कैंडिडेट्स के नामों की लिस्ट जारी हो सकती है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने साफ कर दिया है कि वो एनडीए सरकार में ही रहेंगे। उन्होंने एक्स पर लिखा,अभी मैं पटना निकल रहा हूं..वैसे एक बात बता दूं, मैंने पहले भी कहा था और आज फिर से कह रहा हूं। मैं जीतन राम मांझी अपने अंतिम सांस तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ रहूंगा।
उन्होंने कहा- बिहार में बहार होगी, नीतीश संग मोदी जी की सरकार होगी। दरअसल, सीट शेयरिंग को लेकर मांझी नाराज चल रहे थे।
बीजेपी-जदयू अब बराबर के भाई
2005 से लेकर पिछले विधानसभा चुनाव तक जदयू ने हमेशा बीजेपी से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा है। जदयू पिछले 4 चुनाव में हमेशा बड़े भाई की भूमिका में रहता था। 2020 में ही जदयू 115 और बीजेपी 110 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन 2025 विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां 101-101 सीटों पर लड़ेंगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur