Breaking News

कोरिया@आजादी के बाद पहली बार कोरिया जिले के रनई ग्राम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन कार्यक्रम हुआ संपन्न

Share

भारत माता की जय के नारों से गुंजायमान हुआ रनई ग्राम
शताब्दी वर्ष पथ संचलन कार्यक्रम का रनई ग्राम में गजब का उत्साह नजर आया,बच्चे युवा बुजुर्ग सभी बने हिस्सा

कोरिया/पटना/रनई 12 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपना शताब्दी वर्ष स्थापना दिवस मना रहा है और इस वर्ष विजयादशमी उत्सव एवम पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक ग्राम मोहल्ला स्तर पर किया जा रहा है, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन कार्यक्रम कोरिया जिले में भी मंडल, ग्राम,और बस्ती स्तर पर जारी है ,इसी क्रम में जिले के ग्राम रनई में भी शताब्दी वर्ष पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों स्वयं सेवकों ने पथ संचलन किया,बता दें कि कोरिया जिले के रनई ग्राम में आयोजित पथ संचलन कार्यक्रम मंडल स्तरीय कार्यक्रम था और गिरजापुर मंडल के विभिन्न ग्रामों से स्वयं सेवक पथ संचलन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे,रनई ग्राम में आजादी के बाद पहली बार ऐसा कोई आयोजन हुआ जो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ा कार्यक्रम था,रनई ग्राम में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित नजर आए ग्राम के लोग और बच्चे,युवा वृद्ध सभी ने इस संचलन में खुद को हिस्सा बनाया अपनी भूमिका निभाई,रनई ग्राम में सुबह से ही भगवा ध्वज और पताखे लगते नजर आए और भारत माता की जय के नारों से दिनभर ग्राम गुंजायमान रहा,जमीदार परिवार के विकास शुक्ला ने कार्यक्रम को लेकर अच्छी तैयारी की थी वहीं पथ संचलन के दौरान ग्राम में जगह जगह महिलाओं ने स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। ग्राम में पथ संचलन उपरांत स्वयं सेवक पुनः आयोजन स्थल पर पहुंचे और उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के वक्तव्य सुने,ग्राम के लोगों ने इस तरह के आयोजन का पहली बार ग्राम में होने को ग्राम का सौभाग्य बताया और उन्होंने स्वयं सेवक बनकर देश सेवा की बातें भी कहीं। कोरिया जिले में गिरजापुर मंडल का यह पथ संचलन कार्यक्रम जिले के सबसे बड़े पथ संचलन में गिना गया और ग्राम के उत्साह की सराहना हुई जो ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति ने कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाने कोई कसर नहीं छोड़ी।


15 अक्टूबर को नगर पटना में होगा शताब्दी वर्ष पथ संचलन कार्यक्रम
शताब्दी वर्ष पथ संचलन कार्यक्रम सतत् जारी है जो क्रमशः जिले के हर मंडल ग्राम या बस्ती तक आयोजित की जा रही है,इसी क्रम में नगर पटना में 15 अक्टूबर को नगर पथ संचलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें नगर पटना के स्वयं सेवक शामिल होंगे,नगर पटना पुराने स्वयं सेवकों की उपस्थिति में शताब्दी वर्ष पथ संचलन आयोजन देख सकेगा और वह देशभक्ति की भावना का एहसास कर सकेगा। नगर पटना में काफी पुराने समय से पथ संचलन कार्यक्रम होता आया है और शताब्दी वर्ष पथ संचलन कार्यक्रम भी नगर में होता नजर आयेगा।
ग्राम रनई का कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा
ग्राम रनई में भले ही आजादी पश्चात पहली बार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का कोई कार्यक्रम होता नजर आया लेकिन कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा, कार्यक्रम में शामिल स्वयं सेवकों की संख्या उपस्थित ग्राम जनों की संख्या संघ के प्रथम आयोजन के अनुसार काफी अधिक रही,ग्राम जनों का उत्साह पुष्प वर्षा के दौरान नजर आया जब उन्होंने हर घर के दरवाजे के सामने पथ संचलन कर रहे स्वयं सेवकों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
रनई जमीदार परिवार ने की स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा
पथ संचलन कार्यक्रम के दौरान ग्राम भ्रमण करते स्वयं सेवकों पर रनई जमीदार परिवार ने पुष्प वर्षा की,जमीदार परिवार के द्वारा काफी तादाद में फूलों की व्यवस्था की गई थी और उनके निवास के सामने से स्वयं सेवकों के निकलते समय उत्साह से परिवार के सदस्यों ने पुष्प वर्षा करते हुए स्वयं सेवकों का स्वागत किया,जमीदार परिवार की महिलाओं ने भी पुष्प वर्षा कर राष्ट्रभक्त स्वयं सेवकों का सम्मान किया। रनई का पथ संचलन कार्यक्रम कई मायनों में ऐतिहासिक रहा क्योंकि ग्राम में स्वयं सेवकों का उत्साह वर्धन पग पग पर हुआ।
टूटा मिथक आरएसएस कोई दल नहीं, धर्म की ध्वज पताका थामने  दलीय भावना का त्याग कर ग्राम के लोग आए सामने,ग्राम के लोगों ने कार्यक्रम को बनाया सफल
रनई के पथ संचलन कार्यक्रम उपरांत यह तय हो गया कि आरएसएस कोई दल नहीं धर्म रक्षा समूह है जिसका समर्थन ग्राम के हर व्यक्ति ने किया,पथ संचलन कार्यक्रम में दिखा एक एक व्यक्ति का ग्राम के उत्साह बताता है कि आरएसएस की स्वीकार्यता दलीय भावना से अलग है, रनई का पथ संचनल कार्यक्रम इसलिए भी ऐतिहासिक रहा क्योंकि ग्राम का हर व्यक्ति इसमें खुद को शामिल मानकर उपस्थित हुआ।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply