Breaking News

नई दिल्ली@ईडी ने रिलायंस पावर के सीएफओ अशोक कुमार पाल को किया गिरफ्तार

Share


नई दिल्ली,11 अक्टूबर 2025 । प्रवर्तन निदेशालय ने रिलायंस पावर लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अशोक कुमार पाल को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने पाल पर 68.2 करोड़ के फर्जी बैंक गारंटी और इनवॉइसिंग घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है, जो अनिल अंबानी की रिलायंस ग्रुप से जुड़ा हुआ है। ईडी के अनुसार अशोक कुमार पाल ने रिलायंस होम फाइनेंस और रिलायंस कॉमर्शियल फाइनेंस के माध्यम से लगभग? 12,524 करोड़ के लोन जारी किए, जिनमें से अधिकांश लोन अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों को दिए गए थे। जांच एजेंसी का आरोप है कि पाल ने न केवल फर्जी दस्तावेजों को मंजूरी दी, बल्कि गलत तरीके से फंड ट्रांसफर करने में भी भूमिका निभाई। ईडी की जांच से यह सामने आया है कि इन कंपनियों के माध्यम से जारी लोन की रकम को घुमाकर वित्तीय लेन-देन में हेराफेरी की गई।


Share

Check Also

नई दिल्ली@लड़की ने खुद रची थी एसिड अटैक की साजिश,शामिल था पूरा परिवार

Share नई दिल्ली,28 अक्टूबर 2025। दिल्ली के भारत नगर इलाके से सामने आए एसिड अटैक …

Leave a Reply