Breaking News

अम्बिकापुर@सरगुजा में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान शुरू,जिला अध्यक्ष चयन को लेकर रायशुमारी तेज

Share

अम्बिकापुर,11 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के संगठन सृजन अभियान के तहत सरगुजा जिले में शनिवार से जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर रायशुमारी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में चार सदस्यीय पर्यवेक्षक समिति अंबिकापुर पहुंच चुकी है। यह समिति कांग्रेस जिला कार्यालय, राजीव भवन में बैठकों का दौर कर रही है और जिले भर के पार्टी पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर रही है। इस प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। राजेश ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि संगठन सृजन का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर फिर से मजबूत करना, कार्यकर्ताओं को जनसमस्याओं से जोडऩा और उन्हें आम जनता के सुख-दुख का सहभागी बनाना है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी और एआईसीसी पदाधिकारियों ने अहमदाबाद में हुए अधिवेशन में वर्ष 2025 को संगठन सृजन वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। इसी क्रम में देश के कई राज्यों में यह अभियान आरंभ हो चुका है और अब छत्तीसगढ़ में भी इसकी शुरुआत हो रही है। ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक जिले में पर्यवेक्षक भेजे गए हैं,जो जिला,ब्लॉक और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे। यह जाना जाएगा कि संगठनात्मक कार्यों में किसकी कैसी भागीदारी रही है। रायशुमारी का मकसद यह जानना है कि संगठन में किस नेता या कार्यकर्ता का जुड़ाव जनता और जमीनी स्तर से कितना मजबूत है। कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे में आमूलचूल परिवर्तन की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि नेतृत्व ऐसा हो,जो जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सके और जनहित की लड़ाई लड़ सके। इस अवसर पर संगठन सृजन अभियान को गति देने पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू,भानुप्रतापपुर की विधायक सावित्री मंडावी, पूर्व संगठन मंत्री अमरजीत चावला, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव,पूर्व मंत्री अमरजीत भगत,कांग्रेस जिला अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक,खेलसाय सिंह, पूर्व महापौर डॉ. अजय तिर्की,राकेश गुप्ता,अजय अग्रवाल, जेपी श्रीवास्तव,भानुप्रताप सिंह,अनूप मेहता सहित कई अन्य नेता मौजूद थे।
नया नेतृत्व,नई ऊर्जा
अध्यक्ष पद को लेकर उम्र सीमा पर पूछे गए सवाल पर ठाकुर ने स्पष्ट किया कि संगठनात्मक नियुक्तियों में 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों को वरीयता दी जाएगी,लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि अनुभवी कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जोश और जमीनी जुड़ाव ज्यादा मायने रखता है,उम्र नहीं। संगठन को समावेशी बनाना जरूरी है ताकि सभी को लगे कि वे इसके अभिन्न अंग हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस संगठन को केवल एक जिले तक सीमित न रखते हुए प्रदेश स्तर पर मजबूत किया जाना चाहिए। रायशुमारी के माध्यम से यह देखा जाएगा कि कौन कार्यकर्ता केवल नेताओं से जुड़ा है और कौन वास्तव में जनता व कार्यकर्ताओं से जुड़ा हुआ है।
युवा और नए चेहरों को मिलेगा मौका
संगठन सृजन अभियान के तहत 50 प्रतिशत नए चेहरों को शामिल करने और 50 प्रतिशत से अधिक युवा नेतृत्व को मौका देने की योजना है। इससे पार्टी में नई ऊर्जा का संचार होगा और जमीनी स्तर पर मजबूती आएगी।


Share

Check Also

खड़गवां@17 वर्षों से खडग़वां की कुर्सी पर जमे एसडीओ-शासन की सर्जरी से अछूते

Share फील्ड में हमेशा व्यस्त दिखने वाले एसडीओ…17 साल से नहीं छोड़ी खडग़वां की कुर्सी …

Leave a Reply