कोरबा,11 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। प्यार में जान देने की एक दिल दहला देने वाली घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सामने आई है। लेमरू पुलिस ने शनिवार को बताया कि देवपहरी गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार पंडो (20) ने अपनी प्रेमिका के परिवार के सामने अपनी मोहब्बत साबित करने के लिए कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया,जिसके कारण इलाज के दौरान 8 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लड़की के परिवार पर युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपों की जांच कर रही है।
प्यार का पता चला,फिर मिली घर आने की चुनौती..
लेमरू पुलिस थाने के एक अधिकारी ने घटना का पूरा ब्यौरा दिया। अधिकारी ने बताया कि कृष्ण कुमार पंडो का सोनारी गांव में रहने वाली एक लड़की से प्रेम संबंध था। जब इस बात की जानकारी लड़की के परिवार को हुई, तो उन्होंने कृष्ण को 25 सितंबर को अपने घर बुलाया।
निर्दयी इम्तिहान…ज़हर खाकर दिखाओ…
25 सितंबर को जब कृष्ण लड़की के घर पहुंचा, तो वहां पहले से ही तनाव का माहौल था। लड़की के परिवार वालों ने कृष्ण की मोहब्बत को चुनौती देते हुए एक बेहद निर्दयी शर्त रखी। अधिकारी ने बताया, लड़की के परिवार ने कथित तौर पर लड़के से कहा कि अगर वह उससे सच्चा प्यार करता है, तो जहर खाकर दिखाए।युवक ने अपनी मोहब्बत की सच्चाई साबित करने के लिए बिना सोचे समझे जहरीला पदार्थ खा लिया।
13 दिन तक जिंदगी से लड़ा,फिर तोड़ा दम..
ज़हर खाने के बाद,कृष्ण की हालत बिगड़ने लगी। उसने तुरंत अपने परिवार को इस भयावह घटना की जानकारी दी। घबराए परिजन उसे आनन-फानन में पहले लेमरू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल कोरबा रेफर किया गया। युवक 13 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष करता रहा, लेकिन ज़हर का असर इतना गहरा था कि 8 अक्टूबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिवार का आरोप, पुलिस कर रही है जांच..
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कृष्ण के परिजनों ने लड़की के परिवार पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने ही कृष्ण को जहर खाने के लिए मजबूर किया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और इस एंगल से जांच कर रही है कि क्या यह आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला (आईपीसी306) बनता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur