Breaking News

नई दिल्ली@घुसपैठियों का पता लगाकर उन्हें देश से बाहर करेंगे : अमित शाह

Share


हर किसी को आने दें तो हमारा देश धर्मशाला बन जाएगा,वोट अधिकार केवल नागरिक को


नई दिल्ली,10 अक्टूबर 2025 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि अगर दुनिया में कोई भी व्यक्ति जो भारत आना चाहता है, उसे आने दिया जाए,तो हमारा देश एक धर्मशाला बन जाएगा। शाह ने कहा कि घुसपैठ को राजनीतिक नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्हें राजनीतिक संरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए। हम घुसपैठियों का पता लगाएंगे और उन्हें देश से बाहर करेंगे। भाजपा ने डिटेक्ट, डिलीट और डिपोर्ट के सूत्र को 1950 के दशक से स्वीकार किया है। हम घुसपैठियों को डिटेक्ट भी करेंगे, वोटर लिस्ट से डिलीट भी करेंगे, और इस देश से डिपोर्ट भी करेंगे। एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में शाह ने कहा कि घुसपैठिये कौन हैं जिन पर धार्मिक प्रताड़ना नहीं हुई और आर्थिक कारणों या अन्य कारणों से अवैध तरीके से भारत आना चाहते हैं, वे घुसपैठिये हैं।
एसआईआरको राजनीतिक नजरिए से न देखें…
शाह ने कहा कि घुसपैठ और चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिविजन को राजनीतिक नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है। किसी को भी एसआईआर प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए,क्योंकि यह चुनाव आयोग की संवैधानिक जिम्मेदारी है। वोटर लिस्ट में शामिल घुसपैठिए देश की राजनीतिक प्रक्रिया का हिस्सा बन जाते हैं,यह संविधान की भावना को दूषित करने जैसा है। वोट का अधिकार केवल उन लोगों को मिलना चाहिए जो इस देश के नागरिक हैं।

शाह ने ये भी कहा

  • कांग्रेस एसआईआरके मुद्दे पर इनकार की मुद्रा में चली गई है। जबकि यह कवायद उनकी सरकार के दौरान भी हुई थी।
  • विपक्ष अपनी मनमानी कर रहा है क्योंकि उनके वोट बैंक कट रहे हैं। मतदाता सूची को साफ करना चुनाव आयोग की संवैधानिक जिम्मेदारी है। अगर आपको कोई समस्या है तो आप कोर्ट जा सकते हैं।
  • जब तक मतदाता सूची मतदाता की परिभाषा के अनुसार नहीं होगी, तब तक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते।
  • मैं देश के सभी नागरिकों से पूछना चाहता हूं कि देश के प्रधानमंत्री कौन होंगे, मुख्यमंत्री कौन होंगे,इसका फैसला देश के नागरिकों के अलावा किसी और को करने का अधिकार होना चाहिए क्या।

Share

Check Also

नई दिल्ली@लड़की ने खुद रची थी एसिड अटैक की साजिश,शामिल था पूरा परिवार

Share नई दिल्ली,28 अक्टूबर 2025। दिल्ली के भारत नगर इलाके से सामने आए एसिड अटैक …

Leave a Reply