नई दिल्ली@सुसाइड नोट में हुए सनसनीखेज खुलासे

Share


‘अंतिम ट्रिगर’ बनी आईपीएस की आपत्तिजनक भाषा,पत्नी अमनीत ने रुकवाया पोस्टमॉर्टम….
नई दिल्ली,09 अक्टूबर 2025 (ए)। हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या की खबर ने देशभर में प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों को झकझोर कर रख दिया। यह सिर्फ एक अफसर की आत्महत्या की खबर नहीं,यह जातिगत भेदभाव,संस्थागत उत्पीड़न और प्रशासनिक असंवेदनशीलता की उस गहराई को उजागर करता है जिसे आज भी कई अधिकारी भुगत रहे हैं।
आत्महत्या के पहले लिखी वसीयत : पूरन कुमार ने आत्महत्या से ठीक 1 दिन पहले 6 अक्टूबर को वसीयत तैयार की, जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति पत्नी अमनीत पी. कुमार के नाम कर दी। उन्होंने 9 पन्नों का विस्तृत सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें न केवल अपनी पीड़ा साझा की,बल्कि 15 वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भी लिए, जिनमें हरियाणा के मुख्य सचिव, डीजीपी,पूर्व गृह सचिव,पूर्व डीजीपी और अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शामिल हैं।
पूरन कुमार ने सुसाइड नोट में जिन समस्याओं और अपमानों का जिक्र किया, वे प्रशासनिक व्यवस्था की गहरी खामियों की ओर इशारा करते हैं। बार-बार अपमानजनक पोस्टिंग,झूठे मामले गढ़ना और उनके खिलाफ झूठी शिकायतें करना। व्यक्तिगत आस्थाओं पर टिप्पणियां, जैसे मंदिर जाना।
पिता की मृत्यु पर छुट्टी न देना,जिसे उन्होंने ‘अपूरणीय क्षति’ बताया। लंबित वेतन और सुविधाएं रोकना। जातिवादी टिप्पणियां और सामाजिक बहिष्कार समेत अंत में एक आईपीएस अधिकारी द्वारा आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग,जिसे उन्होंने ‘अंतिम ट्रिगर’ बताया है।

पत्नी ने जापान से किए 15 कॉल
जब वसीयत और सुसाइड नोट उनकी पत्नी ढ्ढ्रस् अमनीत पी. कुमार को भेजा गया, उस समय वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ जापान में एक सरकारी दौरे पर थीं, उन्होंने घबराकर अपने पति को 15 बार फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। जिसके बाद उन्होंने तत्काल अपनी बेटी अमूल्या को घर भेजा, जिसने बेसमेंट में खून से लथपथ अपने पिता को देखा। यह दृश्य सिर्फ पारिवारिक त्रासदी नहीं, यह व्यवस्था की संवेदनहीनता का दस्तावेजी सबूत बन कर सामने आया है।
सिस्टम से जवाब मांग रहीं पत्नी
पूरन कुमार की पत्नी ढ्ढ्रस् अमनीत पी. कुमार ने लौटते ही चंडीगढ़ के सेक्टर 11 थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सिर्फ आत्महत्या नहीं, बल्कि एक स्ष्ट अधिकारी को योजनाबद्ध तरीके से मानसिक और जातिगत रूप से प्रताडि़त कर मौत की ओर धकेलने का मामला है। उन्होंने स्नढ्ढक्र में स्ष्ट/स्भ् एक्ट, ढ्ढक्कष्ट धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और अन्य धाराएं लगाने की मांग की है।
प्रशासनिक हलकों में हड़कंप
्रष्ठत्रक्क स्ह्वद्बष्द्बस्रद्ग ष्टड्डह्यद्ग : इस घटना ने हरियाणा ही नहीं, देशभर के सिविल सेवकों, दलित संगठनों और न्याय प्रणाली में समानता के दावों को चुनौती दी है। यह सवाल अब उठने लगे हैं कि क्या उच्च प्रशासनिक पदों पर भी जातिगत भेदभाव और सामाजिक बहिष्कार जैसी मानसिकताएं जीवित हैं ? क्या सिस्टम में शिकायतों की निष्पक्ष सुनवाई का कोई प्रभावी ढांचा नहीं है ? जब एक आईपीएस अधिकारी को न्याय नहीं मिल पा रहा, तो आम नागरिक की स्थिति कितनी बदतर हो सकती है ?


Share

Check Also

बीजापुर@बीजापुर में 51 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Share 23 पर था 66 लाख का इनाम,आत्मसमर्पण करने वालों में 9 महिलाएं और 42 …

Leave a Reply