Breaking News

बलरामपुर@वनमंडल में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह,एन्टी स्नेयर वॉक और बाइक रैली का भव्य आयोजन

Share

बलरामपुर,09 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह (2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2025) के उपलक्ष्य में बलरामपुर वनमंडल द्वारा वन मण्डलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी के कुशल निर्देशन में विविध जागरूकता कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य वन्य जीवों की सुरक्षा, जैव विविधता का संरक्षण एवं मानव-वन्य जीव संघर्ष को न्यूनतम करना रहा। इस अभियान के तहत एन्टी स्नेयर वॉक का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें वन्य जीवों के लिए खतरनाक अवैध विद्युत करंट वाले तारों एवं शिकारी फंदों की पहचान कर उन्हें हटाया गया. यह खोजी अभियान संवेदनशील वन क्षेत्रों में वन कर्मियों,सुरक्षा श्रमिकों,वन प्रबंधन समिति के जागरूक सदस्यों,ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता से संपन्न हुआ। वन परिक्षेत्राधिकारी धमनी अजय वर्मा तथा वन्य जीव विशेषज्ञ अमलेन्दु मिश्र के नेतृत्व में हाथी प्रभावित क्षेत्रों जैसे रामचन्द्रपुर, आबादी,हरिहरपुर,बिशुनपुर में बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हेलमेट पहनकर भाग लिया। रैली के माध्यम से न केवल वन्य जीव संरक्षण का संदेश दिया गया,बल्कि मानव जीवन में हेलमेट की अनिवार्यता जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश भी आमजन तक पहुँचाए गए।


Share

Check Also

खड़गवां@17 वर्षों से खडग़वां की कुर्सी पर जमे एसडीओ-शासन की सर्जरी से अछूते

Share फील्ड में हमेशा व्यस्त दिखने वाले एसडीओ…17 साल से नहीं छोड़ी खडग़वां की कुर्सी …

Leave a Reply