Breaking News

रायवरम@आंध्रप्रदेश की पटाखा फैक्टरी मे΄ आग,6 की मौत

Share


शव पूरी तरह झुलसे,पहचान पाना भी मुश्किल हुआ,कई घायल
रायवरम,08 अक्टूबर 2025 (ए)। आ΄ध्र प्रदेश के डॉ. बीआर अ΄बेडकर कोनासीमा जिले के रायवरम मे΄ बुधवार को एक पटाखा फैक्टरी मे΄ भीषण आग लग गई। हादसे मे΄ 6 लोगो΄ की मौत हो गई। बुरी तरह झुलस गए शवो΄ की पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। कई लोग घायल है΄। मृतको΄ का आ΄कड़ा बढऩे की आश΄का है। स्क्क राहुल मीणा ने बताया कि हादसे मे΄ मारे गए लोगो΄ के शव बुरी तरह झुलस गए है΄। मृतक पटाखा फैक्टरी के मजदूर हो सकते है΄। शवो΄ की पहचान की जा रही है। रेस्यू ऑपरेशन जारी है। पटाखा फैक्टरी के पास मैन्युफैचरि΄ग का लाइसे΄स था।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स मे΄ पटाखा बनाने के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आश΄का की खबरे΄ है΄। आ΄ध्र प्रदेश के मुख्यम΄त्री एन च΄द्रबाबू नायडू ने एस पर लिखा कि कोनासीमा जि़ले के रायवरम मे΄ बाना सा΄चा निर्माण के΄द्र मे΄ आग लगने की घटना से हडक़΄प मच गया है। इस दुखद दुर्घटना मे΄ कई लोगो΄ की जान जाने से अपार दु:ख हुआ है। मै΄ने अधिकारियो΄ से दुर्घटना के कारणो΄, वर्तमान स्थिति, राहत उपायो΄ और चिकित्सा सहायता के बारे मे΄ बात की है। मै΄ने वरिष्ठ अधिकारियो΄ को व्यितगत रूप से घटनास्थल का दौरा करने और राहत कायोर्΄ मे΄ भाग लेने का निर्देश दिया है। मै΄ने सलाह दी है कि घायलो΄ को बेहतर चिकित्सा सहायता प्रदान की जाए। हम प्रभावित परिवारो΄ के साथ है΄। दूसरी ओर,गृह म΄त्री अनीता ने घटना पर दुख व्यत किया। उन्हो΄ने जिले के एसपी और अग्निशमन विभाग के अधिकारियो΄ से बात की।

उन्हो΄ने घायलो΄ को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के आदेश दिए। म΄त्री ने कहा कि प्रभावित परिवारो΄ को हर स΄भव सहायता दी जाएगी।उन्हो΄ने कहा कि वे जल्द ही घटनास्थल का दौरा करे΄गी।

प्रत्यक्षदर्शियो΄ ने कहा…कई धमाके सुने
घटना के कई वीडियो सामने आए है΄। एक वीडियो मे΄ पूरी फैक्टरी आग की लपटो΄ से घिरी दिखी। एक अन्य वीडियो मे΄ एक व्यित का शव पूरी तरह झुलसा दिख रहा है। वही΄, दूर से रिकॉर्ड किए एक वीडियो मे΄ फैट्री से धुए΄ का गुबार काफी ऊ΄चाई तक उठता हुआ दिखा। इस दौरान कई धमाके भी हुए।


Share

Check Also

नई दिल्ली@लड़की ने खुद रची थी एसिड अटैक की साजिश,शामिल था पूरा परिवार

Share नई दिल्ली,28 अक्टूबर 2025। दिल्ली के भारत नगर इलाके से सामने आए एसिड अटैक …

Leave a Reply