Breaking News

रायपुर@कलेक्टर विवादःसंघ के पूर्व प्रचारक राजेंद्र जी ने किया ननकीराम कंवर का खुलकर समर्थन बोले…कलेक्टर किसी का दामाद है…

Share


रायपुर,07 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ में पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर और प्रशासन के बीच चल रहे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रांत प्रचारक राजेंद्र जी ने कंवर के समर्थन में खुलकर बयान दिया है, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में राजेंद्र जी ने कहा कि कलेक्टर किसी का दामाद है, इसलिए उसे हटाया नहीं जा रहा। उनका यह बयान सीधे तौर पर कलेक्टर पर पक्षपात और सत्ता से संरक्षण मिलने के आरोपों को हवा देता है। दरअसल, ननकीराम कंवर पिछले कई दिनों से कलेक्टर को हटाने की मांग को लेकर अभियान चला रहे हैं। उन्होंने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा था कि कलेक्टर शासन के बजाय व्यक्तिगत संबंधों के आधार पर फैसले ले रहा है। इसी संदर्भ में राजेंद्र जी का बयान सामने आया है। राजेंद्र जी छत्तीसगढ़ में लंबे समय तक आरएसएस के प्रांत प्रचारक रहे हैं। रायपुर के वीआईपी रोड पर बने भव्य राम मंदिर की रूपरेखा उन्होंने तैयार की थी, और मंदिर का निर्माण भी उनकी देखरेख में पूरा हुआ था। संघ और संगठन में उनकी गहरी पकड़ रही है, इसलिए उनका यह बयान राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है।


Share

Check Also

खड़गवां@17 वर्षों से खडग़वां की कुर्सी पर जमे एसडीओ-शासन की सर्जरी से अछूते

Share फील्ड में हमेशा व्यस्त दिखने वाले एसडीओ…17 साल से नहीं छोड़ी खडग़वां की कुर्सी …

Leave a Reply