Breaking News

चंडीगढ़@हरियाणा के आईपीएस अफसर सुसाइड केस में खुलासा

Share


चंडीगढ़,07 अक्टूबर 2025 (ए)। हरियाणा के सीनियर आईपीएस अफसर वाई पूरन कुमार ने मंगलवार को सुसाइड कर लिया। उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपनी कोठी में खुद को गोली मार ली। पूरन कुमार ने पीएसओ के पिस्टल से गोली मारी। 2 दिन पहले रोहतक के अर्बन एस्टेट थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई। ये एफआईआर रोहतक रेंज के आईजी रहे वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ थी,जिसमें सुशील कुमार पर एक शराब कारोबारी से रिश्वत मांगने का आरोप था। रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील ने एक शराब कारोबारी से दो से ढाई लाख रुपए मंथली रिश्वत मांगी थी। इससे जुड़ी एक ऑडियो क्लिप मिलने के बाद सुशील को अरेस्ट किया गया। पूछताछ में सुशील ने वाई पूरन कुमार का नाम लिया। रोहतक पुलिस ने मंगलवार शाम को सुशील को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सूत्रों के अनुसार,पूरन कुमार के सुसाइड की यही वजह मानी जा रही है। पूरन कुमार को 29 सितंबर को सरकार ने रोहतक रेंज के आईजी पद से हटाते हुए पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, सुनारिया में आईजी लगा दिया। पुलिस महकमे में इसे एक तरह की पनिशमेंट ट्रांसफर समझा जा रहा था। देर शाम को चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, पुलिस को मौके से एक वसीयत और एक फाइनल नोट बरामद हुआ है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@लड़की ने खुद रची थी एसिड अटैक की साजिश,शामिल था पूरा परिवार

Share नई दिल्ली,28 अक्टूबर 2025। दिल्ली के भारत नगर इलाके से सामने आए एसिड अटैक …

Leave a Reply