एमसीबी@वीरांगना रानी दुर्गावती जयंती पर पूर्व विधायक गुलाब कमरों हुए शामिल

Share

एमसीबी,०६ अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। ग्राम सिरौली में आज आदिवासी गोंड समाज द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गुलाब कमरों शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शंकर–पार्वती और वीरांगना रानी दुर्गावती की पूजा-अर्चना से की गई, जहां पूरे विधि-विधान के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने अपने उद्बोधन में कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती न केवल गोंड समाज की शान थीं, बल्कि वे सम्पूर्ण भारतवर्ष की वीरांगना थीं जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने युवाओं से उनके आदर्शों पर चलने और समाज की एकता,शिक्षा और जागरूकता को बढ़ाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने रानी दुर्गावती के जीवन परिचय,उनके बलिदान और देश के प्रति योगदान पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि रानी दुर्गावती ने जिस साहस और पराक्रम से मुगल आक्रमण का सामना किया, वह आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणा स्रोत है। समाज के जिलाध्यक्ष शरण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमें रानी दुर्गावती के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। उनके संघर्ष और त्याग से प्रेरणा लेकर समाज में जागरूकता लाना और अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
परमेश्वर सिंह गुरुजी ने रानी दुर्गावती के बलिदान,वीरता और शौर्य की गाथा बताई,उन्होंने कहा कि हमें महापुरुषों के बारे में जानकारी रखना चाहिए,उनके आचरणों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। साथ ही,कार्यक्रम में नशे की बुराइयों,सामाजिक बुराइयों और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि यदि समाज नशे से दूर रहेगा,तो निश्चित ही विकास की ओर अग्रसर होगा। बच्चों और युवाओं ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिनमें देशभक्ति गीत,नृत्य और लोकगीतों ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से…शरण सिंह, अमोल सिंह मरावी,परमेश्वर सिंह गुरुजी, जगत नारायण सिंह, शिवरतन सिंह, अमर सिंह, जुगुम बाई (सरपंच), पूजा कोल (जनपद सदस्य),मोतीलाल सिंह, संतोष सिंह, तेजभान सिंह, गेंदलाल सिंह, भूपत सिंह, विश्वनाथ सिंह,सुंदर सिंह, ब्रह्मा सिंह, मदन सिंह सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@चैतन्य बघेल 12 नवंबर तक जेल में ही रहेंगे,रिमांड बढ़ी

Share रायपुर,21 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल …

Leave a Reply