Breaking News

बैकुंठपुर@मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि बनकर कोरिया जिले के कूड़ेली,सरभोका पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री,स्वर्गीय फलेंद्र सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण

Share

कोरिया जिले के द्वितीय जिला पंचायत अध्यक्ष कद्दावर आदिवासी नेता स्वर्गीय फलेंद्र सिंह की स्मृति में कूड़ेली,सरभोका में किया गया उनके प्रतिमा का अनावरण
प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज भी हुए उपस्थित,स्वर्गीय फलेंद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि

-राजन पांडेय-
बैकुंठपुर,06 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के दूसरे जिला पंचायत अध्यक्ष रहे कद्दावर आदिवासी नेता स्वर्गीय फलेंद्र सिंह की तृतीय पुण्यतिथि अवसर पर कोरिया जिले के ग्राम कूड़ेली,सरभोका चौक पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया और उनके जीवन और कार्यशैली साथ ही उनकी राजनीतिक सुचिता से सीख लेने की शपथ ली गई,इस अवसर पर वैसे तो मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को शामिल होना था लेकिन मुख्यमंत्री के अचानक दिल्ली जाने के कार्यक्रम के कारण जब उनका आगमन स्थगित हुआ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री उनके प्रतिनिधि बतौर मुख्य अतिथि के रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने स्वर्गीय फलेंद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम में सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज भी पहुंचे और उन्होंने भी स्वर्गीय फलेंद्र सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम स्वर्गीय फलेंद्र सिंह के परिवार की तरफ से आयोजित था जिसमें जिले, संभाग सहित राज्यभर से अतिथि शामिल हुए।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम बिहारी जायसवाल ने श्रद्धांजलि उपरांत आयोजित सभा को संबोधित करते हुए स्वर्गीय फलेंद्र सिंह के जीवन वृत्तांत का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया और उन्होंने बतलाया कि स्वर्गीय फलेंद्र सिंह क्यों लोकप्रिय थे क्यों वह जननेता कहे जाते थे,स्वास्थ्य मंत्री ने बतलाया कि राजनीति के आरंभिक काल में उन्हें स्वर्गीय फलेंद्र सिंह से काफी कुछ सीखने को मिला,एक ही जिले में रहते हुए राजनीतिक क्षेत्र में मुलाकात के दौरान स्वर्गीय फलेंद्र सिंह कभी ऐसा महसूस नहीं होने दिया करते थे कि उनसे कोई छोटा है, वह सभी से खुद को छोटा साबित करते हुए ऐसा व्यवहार प्रस्तुत करते थे कि उनसे सहज ही आत्मीयता का भाव कायम हो जाया करता था, जिला पंचायत अध्यक्ष बतौर उनके कार्यकाल का भी स्वास्थ्य मंत्री ने जिक्र किया और बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाड़े से उनकी मित्रता का भी उल्लेख किया,स्वर्गीय फलेंद्र सिंह ग्राम स्तर से जिला बाद में प्रदेश स्तर की राजनीति में एक पहचान स्थापित कर सके यह उस समय आसान नहीं था जो उन्होंने कर दिखाया था,उनके विभिन्न जीवन स्मरण को स्वास्थ्य मंत्री ने याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वास्थ्य मंत्री ने स्वर्गीय फलेंद्र सिंह अमर रहें,जब तक सूरज चांद रहेगा स्वर्गीय फलेंद्र सिंह का नाम रहेगा के नारों के साथ अपना वक्तव्य समाप्त किया।
स्वर्गीय फलेंद्र सिंह का जीवन वृत्तांत, स्व. फलेन्द्र कुमार सिंह जी का संक्षिप्त जीवन परिचय
ग्राम पंचायत सरभोका के गौटिया परिवार में जन्म लिए स्व. फलेन्द्र सिंह जी का जन्म 15 जून 1950 को हुआ था। इनका प्राथमिक एव माध्यमिक शिक्षा सरभोका में हुआ। तत्पश्चात हायर सेकण्डरी शा. रामानुज उ.मा. विद्या, बैकुन्ठपुर में सम्पन्न हुआ। उच्च शिक्षा अम्बिकापुर से पूरा किये। विद्यार्थी जीवन के दौरान ही पिता जी का आकास्मिक निधन हो गया, इसके बाद वे जनभावनाओं के अनुरूप सर्वप्रथम 1990 में ग्राम पंचायत सरभोका के निर्विरोध रुप से सरपंच निर्वाचित हुए। यहाँ से ही उनके सामाजिक व राजनीति जीवन का शुरुआत हुई। अपने आचरण एवं व्यवहार से बढ़ते जनाधार एवं जनता के मांग के कारण जनपद पंचायत के अध्यक्ष बने। इसके पश्चात मंडी अध्यक्ष भी रहे, और अपने सरल व्यक्तित्व एवं जन सेवा के कारण प्रथम बार 2000 में जिला पंचायत सदस्य सोनहत क्षेत्र से निर्वाचित हुए। द्वितीय बार निर्वाचित होने पर 2005 में जिला पंचायत के अध्यक्ष बने तथा इसी कार्यकाल के दौरान प्रदेश में अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य मनोनित किये गये, आपके जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल से ही स्वास्थ्य में गिरावट के बावजूद भी लगातार जन सेवा करते रहे, लोगों को प्रेरित करते रहे उनके सरल और सहज स्वभाव ही उनके लोकप्रियता के कारण रहा जनता के बीच गहरी पैठ बनी जनता का स्नेह, प्यार मिला जिसके कारण ही आज पर्यत्न तक ग्राम पंचायत के सरपंच स्व. फलेन्द्र सिंह जी के परिवार से ही बनते आ रहे हैं। 2010 के पश्चात स्वास्थ्यगत कारण से राजनीति एवं जनसेवा के क्षेत्र में सक्रियता व भागीदारी कम होने लगी और अपने तीन पुत्र एवं तीन पुत्रियों में से प्रथम पुत्र रवीन्द्र सिंह जी, पुत्री अन्जुला सिंह जो पूर्व विधायक चन्दन सिंह की बहु हैं। पुत्री मन्जुला सिंह जो कि बिजली विभाग के एम डी आदरणीय भीम सिंह जी की पत्नी हैं। पुत्र अखिलेश सिंह जो कि पारिवारिक दायित्वों के निर्वहन में लगे रहते हैं, वहीं छोटा पुत्र युवक सिंह जनप्रतिनिधि के रूप में जनसेवा का कार्य करते हैं। छोटी पुत्री अर्चना सिंह शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। इस प्रकार स्व. श्री फलेन्द्र सिंह जी ने सम्पूर्ण परिवार को एक व्यवस्थित जीवन प्रदान करते हुए भरा पूरा परिवार छोड़कर दिनांक 06 अक्टूबर 2022 को पंचतत्व में विलीन हो गये।
प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में यह लोग हुए शामिल
स्वर्गीय फलेंद्र सिंह की तृतीय पुण्यतिथि अवसर पर आयोजित उनकी प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम में सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज,बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाड़े,वन विकास निगम अध्यक्ष रामसेवक पैकरा,जिला पंचायत अध्यक्ष कोरिया मोहित राम पैकरा,भाजपा जिलाध्यक्ष कोरिया देवेंद्र तिवारी,एमसीबी जिलाध्यक्ष चंपा देवी पावले, उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया वंदना राजवाड़े,पूर्व विधायक भरतपुर सोनहत गुलाब कमरों,नगर पंचायत अध्यक्ष पटना गायत्री सिंह,नगर पंचायत उपाध्यक्ष पटना गौरव अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत में अध्यक्ष यवत सिंह,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ध्रुपद चौहान, वेदांती तिवारी, शैलेश शिवहरे, कृष्ण बिहारी जायसवाल, योगेश शुक्ला, बिहारी लाल राजवाड़े, शैलेंद्र सिंह, अजय सिंह, रामलखन पैकरा, कमल कांत साहू, विजय सिंह, सुनील सिंह, सहित विभिन्न राजनीतिक क्षेत्र सामाजिक क्षेत्रों के निर्वाचित साथ ही सक्रिय लोग शामिल हुए,इस दौरान आसपास के ग्रामों से हजारों की संख्या में लोग आयोजन स्थल पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की, कार्यक्रम में जिले के शिक्षकों की भी सक्रिय भूमिका नजर आई और यह भूमिका स्वर्गीय फलेंद्र सिंह के प्रति उनकी श्रद्धांजलि थी,शिक्षकों के अनुसार उनकी सेवाएं पूर्व में पंचायत विभाग के अधीन थीं और जिला पंचायत अध्यक्ष रहते हुए स्वर्गीय फलेंद्र सिंह ने शिक्षकों के लिए हर समय अपने दरवाजे खुले रखे थे और उनकी दुख तकलीफों में वह शामिल होकर उन्हें ढांढस बंधाया करते थे,शिक्षकों के अनुसार उनके शासकीयकरण की लड़ाई में स्वर्गीय फलेंद्र सिंह ने कई बार समर्थन प्रदान किया था,शिक्षक नेता अशोक लाल कुर्रे ने स्वर्गीय फलेंद्र सिंह को शिक्षकों का दुख सुख का साथी निरूपित किया और उन्हें याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान की।
स्वास्थ्य मंत्री मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि स्वरूप शामिल हुए कार्यक्रम में,लगातार मुख्यमंत्री का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं श्याम बिहारी जायसवाल
स्वर्गीय फलेंद्र सिंह की तृतीय पुण्यतिथि अवसर पर आयोजित उनके प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया को भी शामिल होना था,प्रदेश के मुख्यमंत्री का अचानक दिल्ली जाने का कार्यक्रम तय हुआ और इस दौरान उनका इस कार्यक्रम में आना स्थगित हो गया,स्वास्थ्य मंत्री ने इस विषय से अवगत कराते हुए स्वर्गीय फलेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री की तरफ से भी श्रद्धांजलि अर्पित की,उन्होंने बतलाया कि सारी तैयारियों के बाद मुख्यमंत्री नहीं पहुंच सके उन्हें अनिवार्य बैठक के लिए दिल्ली जाना पड़ा इसलिए मैं दोहरी भूमिका में उपस्थित हुआ हूं जिसमें एक तरफ मुख्यमंत्री जी का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं और एक तरफ अपने जननेता का अपने क्षेत्र के एक अमर व्यक्तित्व को श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा हूं स्वास्थ्य मंत्री ने भावुक होते हुए कार्यक्रम में उद्बोधन दिया। स्वास्थ्य मंत्री लगातार मुख्यमंत्री का प्रतिनिधित्व ऐसे कार्यक्रमों में कर रहे हैं जहां वह नहीं पहुंच पा रहे हैं और जिससे समझा जा सकता है कि स्वास्थ्य मंत्री आज सरकार में कितने विश्वस्त और ऊर्जावान माने जा रहे हैं।


Share

Check Also

सूरजपुर@किसानों के पंजीयन में त्रुटि और ग्रामीणों के वन अधिकार की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

Share -संवाददाता-सूरजपुर,30 अक्टूबर 2025(घटती-घटना)।जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिव भजन सिंह मरावी के नेतृत्व में …

Leave a Reply