नई दिल्ली@बिहार में दो चरणों में होगा विधानसभा चुनाव

Share


6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली,06 अक्टूबर 2025 (ए)। बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले फेज का मतदान 6 नवंबर को होगा और दूसरे फेज में 11 नवंबर को वोटिंग होगी. 14 नवंबर को नतीजे आएंगे
ऐप होगा लॉन्च
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव से निर्वाचन आयोग का नया ईसीआई नेट सिंगल विंडो ऐप लॉन्च किया जाएगा. इसे मदर ऑफ ऑल इलेक्शन ऐप्स बताया जा रहा है. यह ऐप बिहार चुनाव से पूरी तरह संचालित और सक्रिय रहेगा, जिसके जरिए निर्वाचन से जुड़ी सभी प्रमुख प्रक्रियाओं की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी.
एसआईआर पर बोले सीईसी ज्ञानेश कुमार
सीईसी ज्ञानेश कुमार ने कहा- सच यही है कि लोगों ने सोशल मीडिया पर एसआईआर को बहुत कुछ कहा. लेकिन सच ये है कि पॉलिटिकल पार्टीज ने स्ढ्ढक्र की मांग की थी.


Share

Check Also

बीजापुर@बीजापुर में 51 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Share 23 पर था 66 लाख का इनाम,आत्मसमर्पण करने वालों में 9 महिलाएं और 42 …

Leave a Reply