Breaking News

अंबिकापुर@दो आदतन अपराधी युवक गिरफ्तार,मारपीट और जानलेवा हमले के मामलों में पुलिस की कार्रवाई

Share

अंबिकापुर,06 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। शहर में आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती दिखाते हुए कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। दोनों ही युवक पहले से आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाए गए हैं और समाज में असामाजिक माहौल बना रहे थे। पहला मामला 3 अगस्त का है, जब प्रार्थी हिमांशु गोयल निवासी बरेजपारा अंबिकापुर ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सुबह अपनी दुकान के लिए निकल रहा था, तभी उसने देखा कि दो अज्ञात युवक उसके घर की बाउंड्री के भीतर बोरिंग की मोटर का तार निकालने की कोशिश कर रहे हैं। पूछताछ करने पर युवकों ने उसे गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और ईंट से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी सैयद सैफ (19 वर्ष), निवासी रसुलपुर, अंबिकापुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार किया। आरोपी के खिलाफ पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है। मामले में धारा 333, 296, 351(3), 115(2), 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। दूसरा मामला 31 अगस्त की रात का है, जब अग्रसेन वार्ड निवासी संजय गोयल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका स्टाफ उसे सूचना दिया कि एक युवक शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा है और हाथ में चाकू लेकर धमका रहा है। यह युवक पूर्व में भी चोरी की नीयत से घर में घुस चुका था। संजय गोयल जब मौके पर पहुंचा और युवक से बात की तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए हाथ-पैर और मुक्कों से हमला कर दिया। उसने चाकू लहराते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी की पहचान अरशद उर्फ आशु अंसारी (20 वर्ष),निवासी बरेजपारा अंबिकापुर के रूप में हुई। पूछताछ में उसने भी अपराध स्वीकार किया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 622/25 के तहत धारा 296, 351(3), 115(2), 305, 331(4), 238 बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस का कहना है कि ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों पर सख्त कार्रवाई कर यह संदेश देना जरूरी है कि समाज में रोल मॉडल बनने वाले व्यक्ति अपराधी नहीं,जिम्मेदार नागरिक होने चाहिए। युवाओं को गलत राह पर जाने से रोकना और उन्हें सही दिशा में प्रेरित करना आज की जरूरत है। नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने या हथियारों के प्रदर्शन पर भी अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, जगसाय मरकाम,आरक्षक लालभुवन सिंह,संतोषी पांडेय, सचिन सिन्हा व जगेश्वर मरकाम की भूमिका सराहनीय रही।


Share

Check Also

खड़गवां@17 वर्षों से खडग़वां की कुर्सी पर जमे एसडीओ-शासन की सर्जरी से अछूते

Share फील्ड में हमेशा व्यस्त दिखने वाले एसडीओ…17 साल से नहीं छोड़ी खडग़वां की कुर्सी …

Leave a Reply