फर्रुखाबाद@फर्रुखाबाद के कोचिंग सेंटर में विस्फोट,2 की मौत

Share


शवों के चीथड़े उड़े,5 बच्चे गंभीर घायल,बाइक 50 फीट दूर जा गिरीं

फर्रुखाबाद,04 अक्टूबर 2025 (ए)। यूपी में फर्रुखाबाद के कोचिंग सेंटर में शनिवार को धमाका विस्फोट हो गया। इसमें 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 5 बच्चे घायल हुए हैं। यहां लाइब्रेरी भी चलती थी। घायलों को तत्काल लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। धमाके की आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। शवों के चीथड़े उड़ गए। ब्लास्ट में कोचिंग सेंटर के दरवाजे और बेंच टूट गए। बाहर की स्लैब और पक्की दीवार की ईंटे 50 फीट तक जाकर गिरीं। बाहर लगी लोहे की जाली 150 फीट दूर पानी के गड्ढे में जा गिरी। आसपास के कई मकानों के शीशे टूट गए। मौके पर किसी गैस की गंध आ रही थी। प्रारंभिक रूप से सैप्टिक टैंक में मीथेन गैस से धमाका होने की बात कही जा रही है। हादसे की जांच की जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल लाए गए 7 घायलों में से 2 युवकों को मृत घोषित कर दिया गया। इनमें एक युवक फतेहगढ़ के निनौआ में रहने वाला आकाश कश्यप पुत्र दीपक कश्यप और आकाश सक्सेना हैं। दोनों सेना भर्ती की तैयारी कर रहे थे। सीएमओ के अनुसार, एक गंभीर रूप से घायल युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है। इसके अलावा 2 बच्चों को भी बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। विस्फोट का कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं, सीएचसी कमालगंज के डॉ. विकास पटेल ने बताया कि विस्फोट में 5 बच्चे घायल हुए हैं। इनमें 3 का लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। 2 को हायर सेंटर रेफर किया गया है। सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने, राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों का जल्द और उचित इलाज देने के निर्देश दिए हैं।
50 फीट दूर गिरीं बाइक-स्कूटी
कोचिंग सेंटर में छात्रों की खड़ी बाइक,स्कूटी और साइकिलें करीब 50 फीट दूर तक जा गिरीं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 2 गाडि़यां, फतेहगढ़ और कादरी गेट थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों का हाल जानने के लिए डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी और एसपी आरती सिंह लोहिया अस्पताल पहुंचे।


Share

Check Also

पटना@भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी सभा में कहा-हीरा (हाई वे,इंटरनेट,रेलवे और एयरपोर्ट) विकास का माध्यम

Share पटना,30 अक्टूबर 2025। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को बिहार के …

Leave a Reply