सूरजपुर@स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने भाजपा की पहल, वोकल फॉर लोकल के लगे स्टॉल

Share

सूरजपुर, 30 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की दृष्टि से वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम के स्टॉल का शुभारंभ विधायक भूलन सिंह मरावी के मुख्य आतिथ्य,भाजपा जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी की अध्यक्षता,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, कार्यक्रम प्रभारी मुकेश गर्ग की उपस्थिति में किया गया। विधायक श्री मरावी ने फीता काटकर वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकल फॉर लोकल मुहिम को आत्मसात करते हुए स्थानीय कलाकारों व बुनकरों को प्रोत्साहित करने तथा स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष पहल की गई है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सोनी ने कहा कि खादी वस्त्र केवल कपड़ा ही नहीं बल्कि हमारे इतिहास, संस्कृति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। हमें स्वदेशी चीजों को अपनाते हुए देश को प्रगति के पथ पर ले जाना है। जिससे हमारी स्थानीय अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भर भारत की दिशा दोनों को मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रभारी भाजपा जिला प्रवक्ता मुकेश गर्ग, सह प्रभारी कृष्ण कुमार गोयल, भाजपा जिला महामंत्री शशिकांत गर्ग, अशोक सिंह, जिला उपाध्यक्ष संत सिंह, जनपद अध्यक्ष स्वाति सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@चैतन्य बघेल 12 नवंबर तक जेल में ही रहेंगे,रिमांड बढ़ी

Share रायपुर,21 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल …

Leave a Reply