रामानुज मिनी स्टेडियम बैकुंठपुर मे होगा रावण दहन
कोरिया,30 सितंबर 2025 (घटती-घटना)।बैकुंठपुर जिला मुख्यालय स्थित रामानुज मिनी स्टेडियम बैकुंठपुर मे प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रावण दहन किया जाएगा। कोरिया सर्व विकास समिति के संरक्षक देवेन्द्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरिया सर्व विकास समिति, श्री राधे सोशल वेलफेयर एवं सार्वजनिक विजयादशमी उत्सव समिति बैकुंठपुर के संयुक्त तत्वाधान मे दिनांक 02 अक्टूबर को शाम 07ः00 बजे से रामानुज हाई स्कूल बैकुंठपुर मे विजयादशमी के अवसर रावण दहन किया जाएगा। विजयादशमी के अवसर पर शानदार संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होंने कहा,हर साल दशहरा का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है दशहरा के दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर युद्ध में जीत हासिल की थी,इस पर्व को असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय के रूप में भी मनाया जाता है। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि भईयालाल राजवाड़े,विधायक रेणुका सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे,विशिष्ट अतिथि चंदन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे,एस.ई.सी.एल महाप्रबंधक वी.एन. झा, जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी सहित सामाजिक वरिष्ठजन शामिल होंगे। आयोजक समिति के संरक्षक देवेन्द्र तिवारी ने सभी गणमान्य नागरिकों , जनप्रतिनिधियों ,स्थानीय जनता और मीडिया प्रतिनिधियों से इस भव्य आयोजन में शामिल होकर इसे सफल बनाने का अनुरोध किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur