Breaking News

कोरिया/पटना@ चालीस वर्षों की शिक्षकीय सेवा पश्चात सेवानिवृत्त हुए रमेश सोनी,विद्यालय परिवार ने दी भावभीनी विदाई

Share


कोरिया/पटना,30 सितंबर 2025 (घटती-घटना)।
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटना जो वर्तमान में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी,हिंदी माध्यम के रूप में संचालित है के व्याख्याता रमेश सोनी 40 वर्षों की शिक्षकीय सेवा उपरांत 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो गए। 40 वर्षों के लंबे कार्यकाल में प्राथमिक शिक्षक से सेवा की शुरुआत करने वाले शिक्षक रमेश सोनी वर्तमान में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता के पद पर कार्यरत थे,रमेश सोनी अपने शासकीय सेवा कार्यकाल के दौरान शैक्षिक समन्वयक का भी कार्य कर चुके हैं।
30 सितम्बर 2025 को सेवानिवृत्त हुए रमेश सोनी को विद्यालय परिवार ने भावभीनी विदाई दी और उनके आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की,इस दौरान विभिन्न शिक्षकों ने अपने वक्तव्य दिए और व्याख्याता रमेश सोनी के साथ व्यतीत किए गए सहकर्मी बतौर कार्यों का उल्लेख भी किया, वक्ताओं ने सेवानिवृत्त व्याख्याता रमेश सोनी को कर्तव्यनिष्ठ साथ ही शासकीय कार्यों के प्रति समर्पित बताते हुए सहकर्मियों के साथ भी उत्तम व्यवहार वाला उनका व्यक्तित्व बना रहा ऐसा कहा,समर्पित भाव से विद्यालय के छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा के लिए प्रयास करते रहना,सहकर्मी शिक्षकों,शिक्षिकाओं के साथ मिलकर विद्यालय की व्यवस्था को सुदृढ़ करना उनकी खूबी थी यह भी वक्ताओं ने बताया,इस अवसर पर उनके शिक्षा क्षेत्र में किए गए कार्यों की जमकर सराहना भी की गई, सेवानिवृत्त होने के अवसर पर आयोजित विद्यालय स्तरीय विदाई कार्यक्रम में व्याख्याता रमेश सोनी की पत्नी,पुत्र,पुत्रवधू साथ ही नाती,नतिनी शामिल हुए,कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथियों में प्राचार्य डी के सिंह,सेवानिवृत्त व्याख्याता इदरीश खान,सेवानिवृत्त व्याख्याता राजेंद्र सोनी,प्रभारी प्राचार्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जया तिवारी,विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रहीं।


Share

Check Also

सूरजपुर@किसानों के पंजीयन में त्रुटि और ग्रामीणों के वन अधिकार की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

Share -संवाददाता-सूरजपुर,30 अक्टूबर 2025(घटती-घटना)।जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिव भजन सिंह मरावी के नेतृत्व में …

Leave a Reply