
बलरामपुर,29 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हाईवे 343 पर बड़े-बड़े गड्ढे और जर्जर सड़क से रोग होने वाली दुर्घटनाओं से परेशान नागरिकों ने आज राजपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर 5 अक्टूबर तक सड़क निर्माण की मांग की है यदि इस दौरान सड़क सुधार एवं निर्माण नहीं किया जाता तो राजपुर के नागरिक 6 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और चक्का जाम करेंगे। राजपुर नगर के जन प्रतिनिधियों के साथ नागरिकों ने एसडीएम राजपुर को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच. 343 मेन रोड राजपुर शहर से होकर गुजरती है किंतु उक्त रोड में विभिन्न स्थानों पर बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे हो जाने से आये दिन दुर्घटनाएँ हो रही है। बरसात होने के कारण उक्त गड्ढों में पानी भर जाने से स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जिससे आम जनता,स्कूली बच्चे,व्यापारी तथा वाहन चालक सभी परेशानी का सामना कर रहे हैं। इस जर्जर सड़क के कारण आये दिन जनहानि एवं धन हानि हो रही है एवं क्षेत्र के व्यापार पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है साथ ही साथ पूरे शहर की सड़कों में होने वाली धूल से हो रही परेशानियों से आम जनता ग्रस्त है एवं अन्य नयी-नयी एलर्जी,खांसी जैसी बिमारियों हो रही हैं ज्ञापन के माध्यम से नागरिकों ने मांग किया हैं कि दिनांक 05/10/2025 तक रोड रिपेयरिंग एवं सेटिंग कोट (डामरीकरण) का कार्य पूर्ण कर उपरोक्त समस्या का निवारण करें अन्यथा दिनांक 05/10/2025 तक यदि उक्त स्थिति में सूधार नहीं किया जाता है तो दिनांक 06/10/2025 से एन.एच. 343 मेन रोड राजपुर में अनिश्चितकालीन चक्का जाम एवं धरना प्रदर्शन नगरवासियों द्वारा किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग अथवा प्रशासन की होगी ज्ञापन सौंपने के दौरान राजपुर के पार्षद सहित दर्जनों नागरिक उपस्थित थे। नगरिकों ने ज्ञापन की प्रति केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री भारत सरकार, कलेक्टर बलरामपुर,कार्यपालन अभियंता राष्ट्रीय राज्य मार्ग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं थाना प्रभारी राजपुर को प्रेषित किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur