अंबिकापुर,27 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। सेवा पर्व कार्यक्रम अंतर्गत राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय,अजिरमा के सभागार में छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर डिस्ट्रीब्युशन कंपनी लिमिटेड, अम्बिकापुर द्वारा प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना पर आधारित विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अधिष्ठाता श्री एस. के. सिन्हा ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमति पायल विश्वविजय सिंह तोमर उपस्थित रहीं। इस अवसर पर अम्बिकापुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री यशवंत सिलेदार ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छत पर सौर संयंत्र लगाने में होने वाली लागत का बड़ा हिस्सा केंद्र और राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में वहन कर रही है। साथ ही बैंक द्वारा आसान किस्तों में ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने मंच से नागरिकों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित करें और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में योगदान दें। कार्यक्रम में योजना का लाभ ले रहे हितग्राहियों को मुख्य अतिथि श्रीमती पायल विश्वविजय सिंह तोमर के हाथों प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। हितग्राहियों ने मंच से अपने अनुभव साझा किए और बताया कि योजना से न केवल बिजली बिल में कमी आई है बल्कि अतिरिक्त बिजली बेचकर आय भी हो रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री यशवंत सिलेदार मुख्य अभियंता अम्बिकापुर क्षेत्र, श्री आवेदन कुजूर अति. मुख्य अभियंता, श्री के. एन. सिंह अधीक्षण अभियंता अम्बिकापुर, श्री राजेश लकड़ा अधीक्षण अभियंता बैकुण्ठपुर, श्री एस. पी. कुमार अधीक्षण अभियंता कुनकुरी, श्री रोशन नागवंशी कार्यपालन अभियंता अम्बिकापुर ग्रामीण, श्री आर. पी. राजवाड़े कार्यपालन अभियंता अम्बिकापुर शहर, श्री राजेश कुमार जायसवाल सहायक यंत्री अम्बिकापुर ग्रामीण,श्री लोकेश नामदेव सहायक यंत्री लखनपुर, श्री अक्षय कुमार सहायक यंत्री उदयपुर, श्री प्रमोद कुमार सेट, श्री विराजमान एक्का,श्री रघुवंश साहू, श्री गणेश जायसवाल, श्रीमति स्नेहा टोप्पो,सुश्री पुनमरानी राजवाड़े कनिष्ठ यंत्री सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय रूप से जुड़े रहे। वहीं मंच संचालन का कार्य श्री यतिन्द्र गुप्ता द्वारा किया गया।
 
		 घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
				 
			 
					
				