Breaking News

रायपुर@छत्तीसगढ़ की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Share


रायपुर,27 सितम्बर 2025। छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली पहली अत्याधुनिक अमृत भारत एक्सप्रेस ने 27 सितंबर से अपनी यात्रा शुरू कर दी है। यह ट्रेन उधना (गुजरात) से ब्रह्मपुर (ओडिशा) के बीच संचालित होगी। ब्रह्मपुर से इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और उधना से रेल मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 5 अक्टूबर से यह ट्रेन नियमित रूप से चलेगी, और इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रेन किफायती किराए में आधुनिक सुविधाओं के साथ आम यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।
अमृत भारत एक्सप्रेस की विशेषताएं
अमृत भारत एक्सप्रेस को यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। इसकी प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैंः
यात्री सुविधाएं…
अग्निरोधी सीटें और बर्थ : प्रत्येक बर्थ पर यूएसबी टाइप-ए और टाइप-सी चार्जिंग पॉइंट, स्नैक ट्रे, एलईडी लाइटिंग और रेडियम स्टि्रप्स की सुविधा।
मॉड्यूलर टॉयलेट : नॉन-एसी एलएचबी कोचों में वैक्यूम सिस्टम, परफ्यूम डिस्पेंसर, पानी सेंसर और आधुनिक डिज़ाइन वाले टॉयलेट।
पेंट्री कार : कॉम्बी ओवन, इंडक्शन प्लेट और वोक से सुसज्जित। इलेक्टि्रक रूम में अग्निरोधी व्यवस्था।
सुरक्षा व्यवस्था
सभी डिब्बों में सीसीटीवी, एलईडी गंतव्य बोर्ड, आपातकालीन सुविधाएं और ईपी आधारित ब्रेक सिस्टम। इमरजेंसी टॉक-बैक सिस्टम और अन्य सुरक्षा उपाय।
कोच संरचना और डिज़ाइन
22 कोचः स्लीपर, जनरल, पेंट्री कार और दिव्यांगजनों के लिए विशेष कोच शामिल। प्रत्येक बर्थ तक सुरक्षित सीढ़ी और सीलबंद गैंगवे। 1800 यात्रियों की बैठने की क्षमता और 130 किमी/घंटा की रफ्तार। डब्ल्यूएपी-5 इंजन दोनों सिरों पर, सेमी-ऑटोमैटिक कपलर और झटके-रहित यात्रा के लिए विशेष डिज़ाइन। एल्यूमीनियम इंटीरियर और उन्नत यात्री सुविधाएं।
प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
अमृत भारत एक्सप्रेस उधना से शुरू होकर नंदुरबार,जलगांव,भुसावल, बडनेरा,वर्धा,नागपुर,गोंदिया,रायपुर,टिटलागढ़,रायगड़ा,विजयनगरम और पालासा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन छत्तीसगढ़ सहित गुजरात और ओडिशा के यात्रियों के लिए सुगम और सस्ती रेल यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी।
आम जनता के लिए वरदान
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रेन न केवल किफायती है,बल्कि आधुनिक सुविधाओं से लैस होने के कारण यात्रियों को प्रीमियम अनुभव प्रदान करेगी। यह ट्रेन छत्तीसगढ़, गुजरात और ओडिशा के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी और क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी।


Share

Check Also

सूरजपुर@किसानों के पंजीयन में त्रुटि और ग्रामीणों के वन अधिकार की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

Share -संवाददाता-सूरजपुर,30 अक्टूबर 2025(घटती-घटना)।जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिव भजन सिंह मरावी के नेतृत्व में …

Leave a Reply