रायपुर,26 सितम्बर 2025। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि पेंशन और रिटायरमेंट लाभ जारी करने के नाम पर रिश्वत या धोखाधड़ी सिर्फ निजी विवाद नहीं है, बल्कि समाज पर गंभीर असर डालने वाला अपराध है। इसलिए ऐसे मामलों में पक्षकारों के बीच समझौता हो जाने के बाद भी स्नढ्ढक्र खत्म नहीं की जा सकती। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बिभु दत्ता गुरु की बेंच ने यह आदेश दिया।
क्या है मामला : बिलासपुर में एक सरकारी क्लर्क और अधिकारी ने मृत शिक्षक की विधवा से पेंशन और ग्रेच्युटी जारी करने के नाम पर 2 लाख रुपए की मांग की थी।
महिला ने मजबूरी में चेक दिया, जिसके जरिए 2.8 लाख रुपए निकाले गए। जबकि पेंशन का काम अब तक लंबित है। बता दें कि 20 जून 2025 को इस मामले में एफआईआर हुई थी। आरोपियों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई कि समझौता हो चुका है, इसलिए एफआईआर रद्द की जाए। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह मांग खारिज कर दी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur