रायपुर@भारतीय वन सेवा के अफसरों का बड़े पैमाने पर तबादले

Share


रायपुर 21 फरवरी 2022।
छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार​ फिर बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में भारतीय वन सेवा के 50 अफसरों का नाम शामिल है। राज्य शासन द्वारा भारतीय वन सेवा अधिकारियों को नवीन पदस्थापना पद पर अस्थाई रूप से, आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया गया है


Share

Check Also

रायपुर@रायपुर कोर्ट परिसर में स्क्क-ष्टस्क्क की दबिश

Share रायपुर,19 मई 2025(ए)। कोर्ट में लाए जाने वाले विचाराधीन मुलजिमों को ङ्कढ्ढक्क ट्रीटमेंट देने …

Leave a Reply