Breaking News

रायपुर@एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी,हर्षित देवांगन टॉपर

Share


रायपुर,20 सितम्बर 2025। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीजी व्यापमं) ने शनिवार को एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई को किया गया था, जिसमें 2,16,307 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। यह भर्ती कुल 200 पदों के लिए आयोजित की गई थी। व्यापमं ने परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर अपलोड किए हैं।
टॉपर हर्षित देवांगन, 91.500 अंक : जारी की गई कंबाइंड मेरिट लिस्ट के मुताबिक, परीक्षा में हर्षित कुमार देवांगन ने 100 में से 91.500 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं रितेश कुमार गवेल ने 89.500 अंकों के साथ दूसरा स्थान और राहुल वर्मा ने 88.750 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया।
हजारों अभ्यर्थियों का कमजोर प्रदर्शन : परीक्षा में करीब 2,000 अभ्यर्थियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जिन्हें 10 या उससे कम अंक मिले। वहीं, सबसे खराब प्रदर्शन दीपक द्विवेदी नामक परीक्षार्थी का रहा, जिसके -15 (माइनस 15) अंक आए। इस बार परीक्षा में 8 अभ्यर्थियों के अंक माइनस में रहे जबकि 5 अभ्यर्थियों के शून्य अंक आए।
व्यापमं ने जारी किया फाइनल मॉडल आंसर : रिजल्ट के साथ ही व्यापमं ने परीक्षा का फाइनल मॉडल आंसर भी जारी किया है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार भी व्यापमं सभी प्रश्नों को सही तरीके से तैयार नहीं कर पाया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply