- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में दर्जन भर से अधिक सदस्यों ने भाजपा छोड़ गोंगपा की ली सदस्यता
- गोंगपा राष्ट्रीय महासचिव ने पार्टी गमछा पहनाकर किया स्वागत
- गोंगपा पदाधिकारियों का दावा अभी बहुत से भाजपा नेता करेंगे गोंडवाना प्रवेश
- क्या सत्ता में कार्यकर्ताओं की हो रही उपेक्षा?
-रवि सिंह-
कोरिया,16 सितंबर 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के सोनहत ब्लॉक में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शमिल हुए जिसमें में दर्जन भर से अधिक ऐसे कार्यकर्ता जिन्होंने भाजपा की जीत के लिए पूरा दम लगा दिया था ऐसे सदस्यों ने गोंगपा का दामन थाम लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्र्रीय महासचिव एवं भरतपुर सोनहत विधानसभा प्रत्याशी श्याम सिंह मरकाम ने नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई । ईन लोगो के भाजपा छोड़ने से कई प्रकार के सवाल खड़े हो गए हैं साथ ही क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है क्या भाजपा में सत्ता आने के बाद से कार्यकर्ताओ की उपेक्षा हो रही है? क्या चुने हुए जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं की पूछ परख नहीं ले रहे? क्या जनप्रतिनिधियों के खास कार्यकर्ता उन्हें पहचान नहीं रहे? कई प्रकार के सवाल और चर्चाओं का बाजार गर्म है लेकिन सूत्रों की माने तो भाजपा के पदाधिकारियों ने सत्ता आने के बाद से खुद की उपेक्षा का आरोप लगाया है, भाजपा कार्यकर्ता नीलेश सोनी बड़े नेताओं के भी खास माने जाते हैं विधानसभा अध्यक्ष प्रभारी मंत्री,सहित उपमुख्यमंत्री के साथ कई कार्यक्रमो की तस्वीर इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देखी जा सकती है जिससे इनके कद का अंदाजा लगाया जा सकता है,लेकिन सूत्र बताते हैं कि स्थानीय स्तर पर नीलेश काफी उपेक्षित महसूस कर रहे थे। निलेश कुमार सोनी बीजेपी में पद (आईटी सेल प्रभारी विधानसभा भरतपुर सोनहत) के पद पर कार्यकर्ता रहने की जानकारी मिली है वही गोंडवाना प्रवेश के बाद नीलेश सोनी को सरगुजा संभाग के आई टी सेल संयोजक बनाया गया है । वही सोनहत के ही राजेश राजवाड़े युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष सोनहत जिन्होंने सोनहत मुख्यालय के पोलिंग में कांग्रेस को मात दिलाने में सबसे ज्यादा सहयोग दिया था इनका भी मोह सत्ताधारी दल से भंग हुआ और इन्होंने गोंगपा की सदस्यता ले ली है । इनके अलावा शाहनवाज आलम (राहुल) एवं पार्टी के विभिन्न पदों पर भोला सिंह, सुखनंदन,सोना सिंह, रवि सिंह,रामेश्वर राजवाड़े, ने गोंगपा की सदस्यता ली,भाजपा के अलावा अन्य लोगो ने भी सदस्यता ली जिसमे हरि गुरुजी मुदस्सिर आलम, गुलबहार अली, मो नसीम,शायदा खातून,तहरुन निशा,भोले गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग कार्यक्रम कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित गोंगपा राष्ट्रीय महामंत्री संतोष चंद्राकर,प्रदेश अध्यक्ष इंजी संजय सिंह कमरों,प्रदेश अल्पसंख्यक महासचिव महेंद्र सिंह राणा,जिला महामंत्री बालकिशुन सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष सोनहत संजय प्रताप सिंह,ब्लॉक सचिव जनार्दन गुप्ता,ब्लॉक मीडिया प्रभारी एहसानुल हक,अमन कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के वरिष्ठ एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

श्याम सिंह मरकाम ने सुनी समस्या
श्याम सिंह मरकाम ने कार्यक्रम के दौरान लोगो की समस्याएं सुनी और यथा सम्भव उनके निराकरण का अश्वशन भी दिया। कई समस्याओं के लिए श्याम सिंह मरकाम ने मौके से ही अधिकारियो से फोन पर बात किया। कार्यक्रम के दौरान श्याम सिंह मरकाम नेकार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एक अनुशासित संगठित राजनैतिक संगठन के साथ साथ सबसे विशेष बात यह है कि यह देश के शोषित, वंचितों, किसानों, श्रमवीरों, पिछड़ो के हक अधिकार के लिये सदैव तत्पर रहकर संघर्ष करने वाला एकमात्र राजनैतिक संगठन है। भारतीय संविधान की मूल भावनाओं के अनुरूप देश की व्यवस्था संचालित करने की विचारधारा के साथ भ्रष्टाचार मुक्त, रोजगार युक्त, समृद्धशाली समाज की परिकल्पना को लेकर गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन की राजनैतिक इकाई गोंडवाना गणतंत्र पार्टी संकल्प है क्योंकि पार्टी के संस्थापक गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम जी हमेशा हर वर्ग के उत्थान के लिये संघर्ष करते रहे है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur