Breaking News

रायगढ़@वोट चोर-गद्दी छोड़ सभा…जिंदा लोगों को मृत बताया,चंद लोगों को फायदा पहुंचाने पेड़ों को काटा : सचिन पायलट

Share

रायगढ़,16 सितम्बर 2025। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायगढ़ में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ सभा में शामिल हुए हैं। पायलट ने कहा कि चुनाव आयोग ने एक ही घर में 100-150 वोटर्स को डाला। जिंदा लोगों को मृत बताया। जब डेटा मांगा गया तो चुनाव आयोग देने से इनकार कर दिया। वोट की चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पायलट ने कहा कि पूरा विपक्ष और देश के लोग समझ चुके हैं। छत्तीसगढ़ में जिस दिन कांग्रेस पार्टी को बहुमत नहीं आया। भाजपा सरकार ने शपथ नहीं ली, उससे पहले चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए पेड़ काटने शुरू कर दिए। जंगल की चोरी की,देश की संपत्ति की चोरी की, लेकिन वोट चोरी बर्दाश्त नहीं करेंगे, इसलिए कांग्रेस ने ये अभियान चलाया है। इस दौरान दीपक बैज ने कहा कि देश में वोट चोरों की सरकार चल रही है। भाजपा की सरकार जल,जंगल और जमीन बेचने का काम कर रही है। तमनार में पेड़ काट रहे हैं। बिजली बिल पहले 800 आता था, अब 1800 हो गया है। जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी। वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे भी लगवाए। वहीं कोरबा में भी आज मशाल रैली निकाली जा रही है। कल तखतपुर, मुंगेली और बेमेतरा में सभाएं होंगी। वहीं इससे पहले, बिलासपुर में 9 सितंबर को कांग्रेस ने वोट चोर-गद्दी छोड़ सभा की थी। पायलट की मौजूदगी में गुटबाजी नजर आई थी। पूर्व मंत्री डहरिया ने कहा था कि,कार्यकर्ता चमचे नहीं है। कांग्रेस कार्यकर्ता त्रिनाथ चौहान ने बताया कि वोट चोरी के बारे में जानकारी दी गई है। गांव में जाकर बताएंगे कि हमारे वोटों की चोरी हो रही है। मुख्यमंत्री की सभा से भी ज्यादा भीड़ थी। वोट चोरी के बारे में हर किसी को बताएंगे,कैसे नेताओं ने मिलकर वोट चोरी की। सचिन पायलट ने हर किसी तक पहुंचाने को कहा है।
उमेश पटेल में नन्द कुमार की दिख रही छवि : सचिन पायलट
कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ सभा में मंच से सचिन पायलट ने कहा कि उमेश पटेल में स्वर्गीय नन्द कुमार पटेल की छवि दिखने लगी है। रायगढ़ में जल, जंगल और जमीन की लूट हो रही है। खुलेआम सरकार जल, जंगल और जमीन को बेचने का काम कर रही है। सचिन पायलट की वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में उमेश पटेल गाड़ी की बोनट पर बैठे हैं। बड़ी संख्या में कांग्रेसी पैदल चल रहे हैं। वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगा रहे हैं।
पायलट के सामने भीड़ और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की
सभा में 3 हजार से अधिक लोगों की भीड़ है, लेकिन सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं दिखाई दिए। हालात तब बिगड़ते नजर आए जब कांग्रेस नेता सचिन पायलट कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उनके आते ही मंच तक पहुंचने की होड़ मच गई। भीड़ और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई।
छत्तीसगढ़ में चंद लोगों को फायदा पहुंचाने पेड़ों की कटाई
पायलट ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धड़ल्ले से पेड़ों की कटाई हो रही है। चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार पेड़ों को कटवा रही है। जंगल की चोरी की जा रही है। देश की संपत्ति की चोरी हो रही है। अब तो वोटों की भी चोरी होने लगी है। ये देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
चुनाव आयोग के कामों में निष्पक्षता और पारदर्शिता नहीं
चुनाव आयोग को लेकर पायलट ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो निष्पक्षता और पारदर्शिता दिखाई जानी चाहिए थी, वह नहीं दिख रही है। यह अभियान सिफऱ् कांग्रेस का नहीं, बल्कि पूरे देश की जनता का है।
जल,जंगल और जमीन बेचने का काम कर रही सरकार : दीपक बैज
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की सरकार जल,जंगल और जमीन बेचने का काम कर रही है। तमनार में पेड़ काट रहे हैं। बिजली बिल पहले 800 आता था, अब 1800 हो गया है। जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी।
सरकारी वोट चोरी कर रही वोट चोरी बर्दाश्त नहीं है : पायलट
सभा में सचिन पायलट ने कहा कि पूरा विपक्ष और देश के लोग समझ चुके हैं। छत्तीसगढ़ में जिस दिन कांग्रेस पार्टी को बहुमत नहीं आया। भाजपा सरकार ने शपथ नहीं ली,उससे पहले चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए पेड़ काटने शुरू कर दिए। जंगल की चोरी की, देश की संपत्ति की चोरी की, लेकिन वोट चोरी बर्दाश्त नहीं है। इसलिए कांग्रेस ने ये अभियान चलाया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply