Breaking News

कोरबा@दर्द से तड़पता हुआ मिला ठेकेदार, अपहरण फिर जमकर पिटाई करने का आरोप

Share


कोरबा,15 सितंबर 2025 (घटती-घटना)। आदिवासी ठेकेदार के साथ अपहरण और मारपीट का मामला सामने आया है। पंडरीपानी गांव के रहने वाले इंद्रपाल सिंह कंवर के साथ सीएसईबी कर्मी और राखड़ ठेकेदार के गुर्गों ने दबंगई दिखाई।
घटना उस समय हुई जब इंद्रपाल काम से बेदरकोना से लौट रहा था। सीएसईबी कर्मी नंदू पटेल अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। उन्होंने बिना किसी कारण इंद्रपाल पर हमला किया। आरोपियों ने उसे जबरन स्कॉर्पियो में बिठा लिया। बचाव के लिए चिल्लाने पर उसके मुंह और आंखों पर कपड़ा बांध दिया। आरोपी इंद्रपाल को शारदा विहार स्थित एक कंपनी के दफ्तर ले गए। वहां उसकी बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद उसे ढेलाडीह मार्ग पर फेंक दिया। आरोपियों ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। पीडि़त ने सिविल लाइन थाने में नंदू पटेल, दुरेंद्र पटेल, राजू पटेल और शत्रुहन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कोरबा एसपी भूषण एक्का ने बताया कि अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।


Share

Check Also

कोरबा@ अटल स्मृति भवन’ बनेगा भाजपा संगठन की नई पहचान

Share कोरबा,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी के नवीन जिला कार्यालय के भूमिपूजन समारोह …

Leave a Reply