Breaking News

मनेन्द्रगढ़@दो बाईकों की हुई भिड़ंत,एक का पैर टूटा

Share

-विक्रम साहू-
मनेन्द्रगढ़ 20 फरवरी 2022 (घटती घटना)। थाना क्षेत्र जनकपुर का मामला जहां आज शाम लगभग 4:30 बजे ग्राम जनुवा के छानीमाड़ा तिराहा में दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई।वही एक बाइक में एक ग्राम सक्तियारी के रामकरण सोनी बताया जा रहा है। वही दूसरे बाइक सवार की पहचान ग्राम पडौली निवासी सुनील सिंह पिता दद्दू सिंह बताया जा रहा है।सुनील सिंह का बाएं पैर टूट गया हैं। जहां एंबुलेंस की सहायता से दोनों पीड़ित को जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया जहां दोनों का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply